आम
आदमी पार्टी के मध्य प्रदेश प्रवक्ता प्रहलाद पाण्डे को जेल! उन पर आरोप
है की उन्होंने मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान की कोयला दलाली के खिलाफ
आवाज़ उठाना और उनके घर के सामने धारा 144 तोडकर प्रदर्शन। उन्होंने कहा अगर
यह अपराध है तो मैं सौ बार करूंगा। उन्होंने बेल लेने से मना किया तो
अदालत ने उन्हें जेल भेजा। मेनेजमेंट टीचर प्रहलाद पाण्डे के साथ किसान
नेता जगदीश परमार और आदिवासी नेता शरद कुमारे को भी जेल भेज दिया गया है।
सबका एक ही अपराध: कोयला के दलालों के खिलाफ बोले थे
कोयला खदानों को बेच दलाली खाने वाले मलाई खा रहे हैं और उसके खिलाफ आवाज़ उठाने वाले जेल जा रहे हैं। इंकलाब जिंदाबाद
कोयला खदानों को बेच दलाली खाने वाले मलाई खा रहे हैं और उसके खिलाफ आवाज़ उठाने वाले जेल जा रहे हैं। इंकलाब जिंदाबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें