Translet

शनिवार, 15 सितंबर 2012

प्रधानमन्त्री जी आप इतने खामोश क्यों?

>हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग सबसे बड़े देशद्रोही है. जो संसद के सारे सांसदों के भ्रष्टाचार को जानते हुए भी खामोश है..। उन्होंने खुद बोला (हजार सवालों के जबावो से अच्छी है मेरी ख़ामोशी)।
> हिंदुस्तान में U.P.A. की मुखिया सोनिया गाँधी देश द्रोही है जो राज भारत में कर रही है और अपना इलाज विदेश में करा रही है, जनप्रतिनिधि होने के बावजूद अपनी बीमारी को छिपा रही है ।
>हिंदुस्तान की कांग्रेस पार्टी में वो सभी नेता देशद्रोही है. जो सोनिया गाँधी द्वारा नियुक्त
डॉ मनमोहन सिंग के प्रधानमंत्री होते हुए भी राहुल गाँधी को प्रधान मंत्री बनाने की शहनाई बजाते रहते है। यह देश के प्रधानमत्री का अपमान है उन्ही की पार्टी के नेताओ दवारा ।
>हिंदुस्तान के वो सभी नेता देश द्रोही है . जो किसी ने किसी घोटाले में जेल गये और अब लोकतंत्र की मेहरबानी से संसद / विधानसभा जेसे पवित्र सदन में विराजमान है ।
> हिंदुस्तान में बिना सबूत के आरोप लगा देने वाले नेता देश द्रोही है।
> हिंदुस्तान में वो सभी भ्रष्ट नेता अधिकारी / कर्मचारी देशद्रोही है जिनको सरकार काम के बदले तनख्वाह देती है .पर जनता की सारी योजनाओ को चोर चोर मोसरे भाई/ बहिन बनकर जीम जाते है ।
>हिंदुस्तान में धर्म की आड़ में लड़ने वाला इन्सान / आज़ादी के 66 साल बाद भी आरक्षण का फायदा लेने वाला इन्सान /चरित्रहीन /मिलावटखोर/ टांग खिचाई करने वाले/ गरीब का खून चूसने वाले सभी इन्सान देश द्रोही है ।
> हिंदुस्तान की पुलिस फ़ोर्स देशद्रोही है .. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आवाज बुलंद करने वाले निहत्थे लोगो को लाठी मरती है ।
>हिंदुस्तान की वो समस्त जनता देशद्रोही है जो अपने अधिकारों की रक्षा करने से डरती है ।
> फिर से हिंदुस्तान में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंग देश द्रोही है जो सुबह से लेकर शाम तक हिंदुस्तान के हर नागरिक की गली खा रहे है फिर भी अपने पद से इस्तीफा नहीं देते ।
और हम खुद देशद्रोही है जो यह सब आपको बता रहे है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें