Translet

शुक्रवार, 26 अक्टूबर 2012

जनपथ से दिग्वजिय सिंह की नज़दीकियों को देखते हुए उनसे 10 सवाल -

जनपथ से दिग्वजिय सिंह की नज़दीकियों को देखते हुए उनसे 10 सवाल - 




1. क्या ये सच है कि जहां भी dogs are not allowed का बोर्ड लगा होता है, वहां आपको घुसने नहीं दिया जाता ? 

2. क्या ये सच है कि ओसामा बिन लादेन के लिए आपके मुंह से गलती से 'जी' निकल गया था, आप तो उन्हें जीजा कहना चाहते थे ? 

3. क्या ये सच है कि आप अपने मुल्क* का प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते हैं (*पाकिस्तान ) 

4. क्या ये सच है कि 
आप रोज़ राहुल गांधी को थम्स अप की बोतल थमाकर कहते हैं - बेटा, आज कुछ नादानी करते हैं !

5. बचपन में गलती करने पर आपके पिताजी आपको जिस 'हाथ' से थप्पड़ मारते थे, क्या आपको शक है कि वो भी आरएसएस का था ?

6. आपकी बुद्धि कितनी भ्रष्ट है...2 जी घोटाले जितनी या कोयला घोटाले के बराबर ?

7. क्या ये सच है कि जब तक आप कोई विवादास्पद बयान नहीं देते, आपका पेट साफ नहीं होता ? इसलिए आप 'पापी पेट' के लिए ऐसे बयान देते हैं !

8. क्या ये सच है कि कभी-कभार आपको इंसानियत के दौरे भी पड़ते हैं ?

9. बेइज्ज़ती, आलोचना, किरकिरी, फजीहत, गाली, बद्दुआ...क्या आप इन सब छोटी मोटी चीज़ों से ऊपर उठ चुके हैं ?

10. आखिर सवाल का जवाब हां / नहीं में दें - क्या आप इंसान नहीं है ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें