Translet

रविवार, 17 फ़रवरी 2013

आप समर्थको के लिए सूचना:- आम आदमी पार्टी

जेसिका लाल के हत्यारे मनु शर्मा का एक चैनल है जिसमें आजकल दीपक चौरसिया भरोसेमंद पत्रकार की नौकरी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता विनोद शर्मा के पुत्र मनु शर्मा के लिए पत्रकारिता करते हुए दीपक चौरसिया ने पिछले कुछ दिन से आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुन: वही एजेंडा चलाया हुआ है, जिसे कांग्रेस पहले चलाती रही है।

मॉडल से संत बने, और महिलाओं के मामले में विवादित भैय्यू जी महाराज के माध्यम से उनके चैनल पर एजेंडा चल रहा है। इस बारे में हमारा यही कहना है कि यह सब बकवास है। अन्ना जी आज भी हमारे लिए पिता समान हैं।

लेकिन भ्रष्टाचार और हेलीकाप्टर घोटालों जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने की इस कोशिश के बीच हम भी सवाल पूछना चाहेंगे कि - इस चैनल में किसका पैसा लगा है? और क्या जेसिका लाल के हत्यारे के यहाँ नौकरी करते हुए भरोसे मंद पत्रकारिता हो सकती है?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें