आडवाणी जी मंदिर बनवाओगे कब तक
हिन्दुओं को यूँ ही बहलाओगे कब तक
देश की जनता इतनी नादां नहीं है
तुम अपनी रोटी पकाओगे कब तक
मनमोहन जी कुछ अपनी मन की भी कर लो
सोनिया जी की गाड़ी चलाओगे कब तक
पवार जी आपकी हर पोल है खुल चुकी
जनता कों चीनी खिलाओगे कब तक
चिदंबरम जी जनता जवाब चाहती है
आतंकवाद को जड़ से मिटाओगे कब तक
परनब बाबू अर्थवयवस्था का गुणगान करते हो
मंहगाई पर लगाम लगाओगे कब तक
माया जी आप मूर्तियों की बहुत प्रेमी हो
हाथियों की मूर्तियाँ बनवाओगे कब तक
ममता जी और लालू जी रेल के अखाड़े में
लाभ-हानि का किस्सा सुनाओगे कब तक
नितीश जी आप बात करते हो सुशासन की
बिहार से अफसरसाही मिटाओगे कब तक
पासवान जी आप गीत गाते रह गए अल्पसंख्यक
की
अल्पमत की मार खुद खाओगे कब तक
इक सवाल “Aam Admi Zindabad(आम आदमी जिंदाबाद)” देश की जनता से पूछता है
तुम लुटेरों को नेता बनाओगे कब तक?
भ्रष्टाचार मुर्दाबाद की फेसबुक वाल से....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें