Translet

सोमवार, 26 नवंबर 2012

आम आदमी पार्टी की 11 खास बातें

पार्टी की खास बातें:
अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पार्टी की खासियतें गिनाईं और दावा किया कि उनकी पार्टी सबसे अलग है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में 'राइट टु रिकॉल' का प्रावधान किया गया है साथ ही पार्टी का अपना लोकपाल और लोकायुक्त भी होगा। केजरीवाल के मुताबिक उनकी आम आदमी पार्टी में ये खास बातें होंगी...
1-आम आदमी पार्टी का टारगेट होगा भारत में स्वराज की स्थापना करना। आज केंद्र और राज्यों की सरकारें खुलेआम संविधान का उल्लंघन कर रही हैं। आम आदमी पार्टी का मकसद होगा कि भारत संविधान के अनुरूप चले।


2- आम आदमी पार्टी में दो तरह के सदस्य होंगे। देश का कोई भी आम आदमी या आम औरत जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो और जो पार्टी की विचारधरा और लक्ष्य से सहमत हो, वह 10 रुपये फीस देकर तीन सालों के लिए पार्टी का सामान्य सदस्य बन सकता है। जो सामान्य सदस्य 4 महीने से ज़्यादा सक्रिय रूप से पार्टी और देश के लिए काम करेगा, वह पार्टी का सक्रिय सदस्य कहलाएगा और उसे पार्टी में वोट करने का अधिकार होगा।

3-सक्रिय सदस्य का चयन कैसे होगा? स्वराज की अवधरणा के मुताबिक किसी भी गांव या मोहल्ले के सभी सक्रिय सदस्य नए सक्रिय सदस्य का चयन करेंगे।

4-आम आदमी पार्टी में परिवारवाद नहीं होगा। पार्टी के संविधान में यह लिखा गया है कि किसी भी परिवार के दो सदस्य एक साथ पार्टी की कार्यकारिणी में नहीं हो सकते। इसी तरह किसी भी परिवार के दो सदस्यों को पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने का टिकट नहीं दिया जाएगा।

5- पार्टी में महिलाओं और युवाओं के लिए विशेष स्थान है। हर कार्यकारिणी में महिलाओं और छात्रों के लिए स्थान सुरक्षित होंगे।

6-हर कॉलेज को गांव और म्युनिसिपल वॉर्ड की तरह प्राथमिक इकाई माना गया है। यहां से चुनकर आए छात्र सीधे राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य बनकर पार्टी के निर्णय लेने में सीधे शामिल हो सकेंगे।

7-महिलाओं का खास ध्यान रखा जाएगा। पार्टी की हर प्राथमिक इकाई गांव, वॉर्ड व कॉलेज और ब्लॉक स्तर पर दो संयोजक होंगे। इनमें से कम से कम एक महिला का होना आवश्यक है।

8- हर कार्यकारिणी और परिषद में पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

9- पार्टी में राइट टु रिकॉल लागू किया गया है। किसी भी परिषद के सदस्य उस कार्यकारिणी के सदस्यों को वापस बुला सकते हैं। उसी तरह किसी भी कार्यकारिणी के सदस्य संयोजक, सेक्रेटरी या कोषाध्यक्ष को हटा सकते हैं।

10- पार्टी के दानदाताओं की सूची और खर्चों का ब्योरा समय-समय पर जनता के बीच रखा जाएगा।

11- राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर पार्टी के लोकपाल और लोकायुक्त का गठन किया जाएगा, जिसमें रिटायर्ड जज एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग होंगे। यदि किसी भी आम आदमी के पास किसी भी कार्यकारिणी के सदस्य के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार या अपराध के सबूत हैं तो वह आम आदमी उस स्तर के लोकपाल अथवा लोकायुक्त को शिकायत कर पाएगा। लोकपाल अथवा लोकायुक्त को यदि लगता है कि पहली नजर में मामला बनता है तो जो सजा लोकायुक्त/लोकपाल सुनाएंगे वह सज़ा उस सदस्य को माननी होगी। लोकपाल और लोकायुक्त उसे पार्टी छोड़ने के आदेश भी दे सकते हैं।

14 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. , Here are my some suggestions that how this Historical People's movement can Achieve maximum success now
    A,:- Allow MP, and MLA to avail all present Income.Benefits,and Facilities and be Honest to Nation and People in their New Political Party
    B:- Allow Govt to be soft for bringing back Black Money from Foreign Banks and Recovering Black Money in India within time limits
    C;- Allow Govt to Gradualy eliminate corruption from Govt,Departments and Corporate world by some less hard steps by step by step method
    NOTE ;- By Ideological thinking we can not bring drastic change in our very old and traditional corrupt system,therefore we have to work hard
    and think very deeply to find gradual elimination of this traditional corruption in our whole system ( Govt & Corporate Corruption)

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. पामुदादा भाई आपके विचार स्वागत योग्य है... आप आम आदमी पार्टी को आगे बडाने में योगदान दें...
      अपने विचार देते रहे..

      हटाएं
    2. Thanks for the suggestions, we all should think for the country, unlike these corrupt politicians

      हटाएं
    3. आम आदमी का साथ दो..
      अरविन्द भाई का साथ दो..
      आप का साथ दो..
      देश का साथ दो..
      आम आदमी पार्टी का साथ दो.
      आम आदमी जिंदाबाद..

      हटाएं
  3. hm AAP ke sath hai.. aam aadmi party zindabad
    aam aadmi zindabad

    जवाब देंहटाएं
  4. देश आज आप के साथ है .. भ्रस्ताचार के विरुद्ध आम आदमी का साथ दें

    जवाब देंहटाएं
  5. We all shall practice the system first in our party and implement the same in whole country.
    Its similar to learning the good habits in family and practice the same with around the world.

    जवाब देंहटाएं
  6. hmari party desh ki sbse best party hai jo AAP ka smrthn nhi krta vo desh ka sbse bda gddar aadmi hai.

    जवाब देंहटाएं
  7. AAM AADMI AAM ADMI KE SAATH....
    WE ALWAYS WITH YOU...

    जवाब देंहटाएं