एक और घोटाला !!
भारत सरकार ने एक इतावली कंपनी को हमारे वीवीआईपी लोगों के लिए 3600 करोड़ के 12 हेलीकाप्टर(A W-101 मॉडल) खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट दिया !! एक हेलीकाप्टर की कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए !!
यूएस विश्व का सबसे अमीर है !! वहां के राष्ट्रपति ओबामा को जब इस कंपनी ने ये मॉडल दिखाया तो,उन्होंने सौदा ठुकरा दिया .क्यों? क्यूंकि ओबामा को ये बहुत महंगा लगा !!
बेहद शर्मनाक बात है कि इतने महंगे हेलिकॉप्टर भारत जैसे गरीब देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के सफ़र के लिए खरीदे गए !!
स्वीडन एक विकसित और संपन्न देश है !! स्वीडन की एक पूर्व राजनयिक ने मुझे बताया कि स्वीडन के प्रधानमंत्री एक आम आदमी की तरह रहते हैं !! वो एक साधारण बस से यात्रा करते हैं !!
ये दुखद है कि हमारे प्रधानमंत्री आर मंत्रियों को यात्रा के लिए 350 करोड़ के हेलीकाप्टर चाहिए !!
इस राशि से हम 7000 से अधिक प्राथमिक स्कूल खोल सकते थे !!
सरकार ने ये हेलिकॉप्टर क्यों खरीदे ?क्यंकि उन्हें इसके लिए मोती रकम रिश्वत में मिली !! किस पार्टी को रिश्वत मिली ?
सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मुनाफे में भागीदारी ली है !!
ये भी आरोप है कि 2003 में एनडीए ने इस कंपनी की मदद की और 2004 के बाद यूपीए ने !!भाजपा और कांग्रेस दोनों भाई भाई !!
ये घोटाला भारत में लगभग 1 साल पहले उजागर हो गया था !! पर सरकार आना कानी करती रही !! एक जांच तक के आदेश नही दिए गये !!
.
अब जब इस इतावली कंपनी का प्रमुख इटली में गिरफ्तार हुआ,तो भारत सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए !!
क्या आपको लगता है सीबीआई जांच से कुछ मिलेगा ? सीबीआई सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है !! सीबीआई इन मंत्रियों और राजनेताओं को क्लीन चिट दे देगी !! कुछेक छोटे अधिकारियों के खिलाफ 30 साल तक जांच और सुनवाई चलती रहेगी !! और इसी तरह सब चलता रहेगा !!
मीडिया भी सोमवार तक इस कहानी को भूल जायेगी !! और तब तक हमारे पास कोई नया घोटाला आ आएगा !!
भारत सरकार ने एक इतावली कंपनी को हमारे वीवीआईपी लोगों के लिए 3600 करोड़ के 12 हेलीकाप्टर(A W-101 मॉडल) खरीदने का कॉन्ट्रैक्ट दिया !! एक हेलीकाप्टर की कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए !!
यूएस विश्व का सबसे अमीर है !! वहां के राष्ट्रपति ओबामा को जब इस कंपनी ने ये मॉडल दिखाया तो,उन्होंने सौदा ठुकरा दिया .क्यों? क्यूंकि ओबामा को ये बहुत महंगा लगा !!
बेहद शर्मनाक बात है कि इतने महंगे हेलिकॉप्टर भारत जैसे गरीब देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के सफ़र के लिए खरीदे गए !!
स्वीडन एक विकसित और संपन्न देश है !! स्वीडन की एक पूर्व राजनयिक ने मुझे बताया कि स्वीडन के प्रधानमंत्री एक आम आदमी की तरह रहते हैं !! वो एक साधारण बस से यात्रा करते हैं !!
ये दुखद है कि हमारे प्रधानमंत्री आर मंत्रियों को यात्रा के लिए 350 करोड़ के हेलीकाप्टर चाहिए !!
इस राशि से हम 7000 से अधिक प्राथमिक स्कूल खोल सकते थे !!
सरकार ने ये हेलिकॉप्टर क्यों खरीदे ?क्यंकि उन्हें इसके लिए मोती रकम रिश्वत में मिली !! किस पार्टी को रिश्वत मिली ?
सूत्रों के अनुसार ऐसा लगता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मुनाफे में भागीदारी ली है !!
ये भी आरोप है कि 2003 में एनडीए ने इस कंपनी की मदद की और 2004 के बाद यूपीए ने !!भाजपा और कांग्रेस दोनों भाई भाई !!
ये घोटाला भारत में लगभग 1 साल पहले उजागर हो गया था !! पर सरकार आना कानी करती रही !! एक जांच तक के आदेश नही दिए गये !!
.
अब जब इस इतावली कंपनी का प्रमुख इटली में गिरफ्तार हुआ,तो भारत सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दिए !!
क्या आपको लगता है सीबीआई जांच से कुछ मिलेगा ? सीबीआई सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती है !! सीबीआई इन मंत्रियों और राजनेताओं को क्लीन चिट दे देगी !! कुछेक छोटे अधिकारियों के खिलाफ 30 साल तक जांच और सुनवाई चलती रहेगी !! और इसी तरह सब चलता रहेगा !!
मीडिया भी सोमवार तक इस कहानी को भूल जायेगी !! और तब तक हमारे पास कोई नया घोटाला आ आएगा !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें