Translet

बुधवार, 13 मार्च 2013

मैं आ रहा हूँ आपके द्वार:-अरविन्द केजरीवाल

बदलेगी राजनीति क्यूंकि शुरुवात की है "आप" ने! आजतक इस देश की राजनीति नेताओं और उनके अहंकारी दरवाज़ों तक सीमित थी, पर अब वक़्त करवट ले रहा है. अब इस देश की राजनीति आम आदमी के घर से शुरू होगी! मैं जब जनसभाओं में जाता हूँ तो मुझे सैकड़ों लोग बताते हैं कि वो बेतहाशा बढे हुए बिजली पानी के दामो से कितने दुखी हैं, पर उनमे इतनी हिम्मत नही कि वो शीला सरकार और बिजली-पानी कम्पनिओं की इस मिलीभगत का अकेले विरोध कर सकें!

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी के बलिदान दिवस 23 मार्च से मैं दिल्ली के आम-आदमी के अन्दर से इसी डर को दूर करने के लिए, उसके मनोबल को
बढ़ाने के लिए उपवास पर बैठ रहा हूँ! मैं आप सब से अनुरोध करता हूँ कि मुझे बताएं कि किस-किस का बिजली-पानी बिल नाजायज़ है! मैं आपके दरवाज़े आकर उपवास करूँगा और हम साथ-साथ इस अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएंगे!

मुझे कॉल कर के, कार्यालय आ कर, SMS कर के या मेल कर के, अपने बिल, जगह और समस्या बतायें! मैं आप का इंतजार कर रहा हूँ, इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए! जय हिन्द, भारतमाता की जय, इंक़लाब जिंदाबाद !

Helpline: 9718500606 | Email: contact@aamaadmiparty.org | Address: Ground floor, A-119, Kaushambi
Photo: बदलेगी राजनीति क्यूंकि शुरुवात की है "आप" ने! आजतक इस देश की राजनीति नेताओं और उनके अहंकारी दरवाज़ों तक सीमित थी, पर अब वक़्त करवट ले रहा है. अब इस देश की राजनीति आम आदमी के घर से शुरू होगी! मैं जब जनसभाओं में जाता हूँ तो मुझे सैकड़ों लोग बताते हैं कि वो बेतहाशा बढे हुए बिजली पानी के दामो से कितने दुखी हैं, पर उनमे इतनी हिम्मत नही कि वो शीला सरकार और बिजली-पानी कम्पनिओं की इस मिलीभगत का अकेले विरोध कर सकें!

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी के बलिदान दिवस 23 मार्च से मैं दिल्ली के आम-आदमी के अन्दर से इसी डर को दूर करने के लिए, उसके मनोबल को
बढ़ाने के लिए उपवास पर बैठ रहा हूँ! मैं आप सब से अनुरोध करता हूँ कि मुझे बताएं कि किस-किस का बिजली-पानी बिल नाजायज़ है! मैं आपके दरवाज़े आकर उपवास करूँगा और हम साथ-साथ इस अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएंगे!

मुझे कॉल कर के, कार्यालय आ कर, SMS कर के या मेल कर के, अपने बिल, जगह और समस्या बतायें! मैं आप का इंतजार कर रहा हूँ, इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए! जय हिन्द, भारतमाता की जय, इंक़लाब जिंदाबाद !

Helpline: 9718500606 | Email: contact@aamaadmiparty.org | Address: Ground floor, A-119, Kaushambi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें