अरविन्द केजरीवाल तेईस मार्च से अनिश्चितकालीन
उपवास पर बैठ रहे हैं. लक्ष्य है दिल्ली में बिजली और पानी के दाम कम करना
और जनता को सविनय अवज्ञा आन्दोलन के लिए प्रेरित करना.
आपमें से जो भी लोग इस आन्दोलन में हिस्सा लेंगे और बिजली पानी का बिल नहीं देंगे उनके मन में ये सवाल होगा की कब तक बिजली और पानी बिल ना दें?
जवाब निम्न है:
तब तक बिल ना दें जब तक शीला दीक्षित जी निम्न बाते लागू ना कर दें:
1. शीला दीक्षित जी इन बिजली कंपनियों का सीएजी से ऑडिट कराये।
2. जब तक ऑडिट नहीं हो जाता, तब तक बिजली बिलों की और बढोतरी बंद की जाए।
3. जब तक ऑडिट नहीं हो जाता, तब तक सुधाकर जी द्वारा बिजली के दाम बढाने वाले आदेशो पर रोक लगाई जाए।
4. नियम बनाया जाये की जिनका गलत बिल भेजे गए, उन मामलो में पहले बिल ठीक किया जाए, न की पहले बिल भरने पर आग्रह किया जाए, गलत बिल भेजने पर कंपनी पर पैनल्टी लगनी चाहिए।
5. पूरी दिल्ली में मीटर 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तेज चल रहे है। DERC ने ये मन है। अभी तक 10 सालो में तेज मीटर से कंपनियों को कितना फायदा हुआ। तेज मीटर बंद किए बिना बिल न लिए जाए।
6. पानी के दाम कम से कम आधे किए जाए।
क्या आप इन मांगों से सहमत हैं?
अगर हाँ तो क्या आप इस आन्दोलन में हिस्सा लेंगे?
आपमें से जो भी लोग इस आन्दोलन में हिस्सा लेंगे और बिजली पानी का बिल नहीं देंगे उनके मन में ये सवाल होगा की कब तक बिजली और पानी बिल ना दें?
जवाब निम्न है:
तब तक बिल ना दें जब तक शीला दीक्षित जी निम्न बाते लागू ना कर दें:
1. शीला दीक्षित जी इन बिजली कंपनियों का सीएजी से ऑडिट कराये।
2. जब तक ऑडिट नहीं हो जाता, तब तक बिजली बिलों की और बढोतरी बंद की जाए।
3. जब तक ऑडिट नहीं हो जाता, तब तक सुधाकर जी द्वारा बिजली के दाम बढाने वाले आदेशो पर रोक लगाई जाए।
4. नियम बनाया जाये की जिनका गलत बिल भेजे गए, उन मामलो में पहले बिल ठीक किया जाए, न की पहले बिल भरने पर आग्रह किया जाए, गलत बिल भेजने पर कंपनी पर पैनल्टी लगनी चाहिए।
5. पूरी दिल्ली में मीटर 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तेज चल रहे है। DERC ने ये मन है। अभी तक 10 सालो में तेज मीटर से कंपनियों को कितना फायदा हुआ। तेज मीटर बंद किए बिना बिल न लिए जाए।
6. पानी के दाम कम से कम आधे किए जाए।
क्या आप इन मांगों से सहमत हैं?
अगर हाँ तो क्या आप इस आन्दोलन में हिस्सा लेंगे?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें