जब
से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जनसभाएं शुरू हुई या फिर कोई भी पोल खोल
की प्रेस कांफ्रेंस, रोज़ कोई न कोई ऐसी घटना ज़रूर होती जब, किसी दल का
प्रायोजित शख्स बीच में आकर मुद्दों से भटकाने के लिए इधर उधर के सवाल
पूछना शुरू कर देता !! लेकिन अरविन्द ने कभी किसी के सवाल को नज़रंदाज़ नही
किया !! यही कुछ कल पालम की जनसभा में हुआ !! जगदीश शर्मा नाम का शख्स,जिस
पर पहले से आपराधिक केस चल रहे हैं, सभा में आकर अरविन्द केजरीवाल
सेप्रशांत भूषण से संम्बंधित, बिजली पानी आन्दोलन से सम्बंधित कुछ
सवालकरने लगा, जिनका जवाब अरविन्द बड़ी विनम्रता से दे भी रहे थे, पर अचानक
ही वो अतिउत्तेजित हो गए, साथ ही वो अरविन्द केजरीवाल की जगह सभा को
संबोधितकरना चाह रहे थे!! लोगों के ऐतराज पर कार्यकर्ताओं ने उसे वहां नीचे
उतारकर पुलिस को दे दिया, जिसे बाद में बड़े ही गलत तरीके से प्रचारित किया
गया है !!जगदीश शर्मा का यही इतिहास रहा है!! ये पेशेवर प्रायोजित आदमी
हैं, जिनका मकसद है आम आदमी पार्टी की सभाओं को भंग करना !! इससे पहले भी
कापसहेड़ा में, 3 महीने पहले इन्होने यही किया था पर तब कार्यकर्ताओं ने,
चाय नाश्ता समोसे, कराकर शांत करा दिया !! कल हम जनसभा में आवभगत नही कर
पाए तो जगदीश ने जम कर बखेड़ा खड़ा कर दिया!! यहाँ तक कि कई मीडिया वाले भी
कल इसी फिराक में थे कि कोई खबर बनायीं जाए !! हमारी सबसे विनम्र अपील है
हम आप ही में से आये लोग हैं !! हम कोई मनमोहन सिंह नही, जो देश सवाल करे
तो शायरी करके निकल जाएँ !! हमे किसी सवाल से
कोई आपत्ति नही, बशर्ते आप उसे लोकतांत्रिक दायरे में रहकर पूछें !! आप
सभी के पास हमारे ऑफिस का पता है, आपके मन में जितनी शंकाएं हैं, सबके
निवारण हेतु किसी भी स्वस्थ बहस के लिए आप जब मर्ज़ी आयें,पर हाथापाई के लिए नही, क्यूंकि उसमे हमारी हार ही होगी !! आपका स्वागत है !
कोई आपत्ति नही, बशर्ते आप उसे लोकतांत्रिक दायरे में रहकर पूछें !! आप
सभी के पास हमारे ऑफिस का पता है, आपके मन में जितनी शंकाएं हैं, सबके
निवारण हेतु किसी भी स्वस्थ बहस के लिए आप जब मर्ज़ी आयें,पर हाथापाई के लिए नही, क्यूंकि उसमे हमारी हार ही होगी !! आपका स्वागत है !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें