Translet

सोमवार, 11 मार्च 2013

भाजपा-कांग्रेस भाई भाई:- आम आदमी पार्टी

भाजपा-कांग्रेस एक ही "परिवार" के सदस्य हैं, और 2 भाई एक दूसरे के खिलाफ क्यों कुछ बोलेंगे ? दिग्विजय सिंह ने एनडीटीवी में दिए एक साक्षात्कार में कहा है कि भाजपा की सरकार के समय कांग्रेस के पास अटल बिहारी वाजपेयी के दामाद रंजन भट्टाचार्य के खिलाफ काफी सबूत थे,पर कांग्रेस ने चुप रहना मुनासिब समझा क्यूंकि उनके राजनीतिक "मूल्य" उन्हें किसी के परिवार के खिलाफ बोलने की अनुमति नही देते !! अब जबकि हाल ही में हेडलाइंस टुडे ने सोनिया के दामाद रोबर्ट वाड्रा के एक और घोटाले को उजागर किया है,कि कैसे उसने फरीदाबाद के अमीरपुर गाँव में 26.9 एकड़ भूमि पर कब्ज़ा करके भूमि संपत्ति अधिनियम, 1972 का उलंघन किया है , भाजपा चुप्पी साधे है !! आखिरकार उनके "मूल्य" इन्हें "परिवार" के खिलाफ बोलने की अनुमति नही देते !!


HENCE PROVED: "BJP-Congress are a part of one single 'family'...and why will two 'brothers' speak against each other?!"
Digvijay Singh, while talking to NDTV, said that when BJP was in
power, Congress had enough evidence against Atal Bihari Vajpayee's son-in -law, Ranjan Bhattacharya, but they chose not to speak a word against him, since their political 'ethics' prevent them from speaking against the 'family'.Now ever since the India Today Group has freshly exposed RobertVadra's (son-in-law of Sonia Gandhi) another scam, how he has violated the Land Holdings Act, 1972 by possessing more than 26.9 acres of land in Faridabad's Amirpur village, BJP has kept mum.
After all, their 'ethics' prevent them from speaking against the 'family'.

1 टिप्पणी:

  1. एक दम सही बात है.. बीजेपी कांग्रेस भाई भाई देश बेच के खाई मलाई

    जवाब देंहटाएं