Translet

सोमवार, 4 मार्च 2013

महंगाई से बचने के उपाय


हफ्ते में सात दिन का व्रत रखो !
कांग्रेस माता की कथा पढ़ो ।
विधि- सुबह बिना नहाये-मुंह धोये (क्योंकि पानी भी महंगा है)
इस व्रत को करना है ।
दिन में कांग्रेस माता* की कथा पांच बार पढनी है
रात को बिना कुछ खाए दो घूंट पानी पीकर कांग्रेस
का जाप(गालियाँ) करते हुए सो जाना है ।
किसी भी वाहन का प्रयोग करने पर (सायकिल छोड़ कर)
माता श्राप (तेल के दाम बढ़ा कर)दे देती है ।
ऐसा अगर आप यथा सामर्थ्य करें तो जरुर महंगाई से बच जायेंगे ।
अंत से पहले ही इस व्रत के विषय में औरों को बताएं !
जो नहीं बताएगा उसे पाप लगेगा ।___________भाई शंकर जी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें