Translet

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

Banks Involved in money laundering:-Arvind Kejriwal

"ये पैसा नेताओं का पैसा है, मंत्रियों का पैसा है, ये पैसा अपराधियों का पैसा हो सकता है, आतंकवादियों का पैसा हो सकता है। ये बैंक इस पैसों को
ठिकाने लगाने में मदद करती हैं, इस खुलासे में ये निकलकर आया है कि जब बैंक का समय खत्म हो जाता है, शाम को, जब सारा स्टाफ चला जाता है तो एक नई बैंकिंग शुरू होती है इन बैंकों के अंदर में और ये सारा दो नंबर का पैसा, सारा अपराध का पैसा, सारा किडनेपिंग का पैसा, आतंक का पैसा ये लौन्डरिंग करते हैं।

यही हमने HSBC के बारे में बताया था, अक्टूबर के महीने में, तो ये Large Scale पर चल रहा है तो ये बैंक एक तरह से इस देश के अंदर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और कौन लोग शामिल है - यक़ीनन इस देश के मंत्री शामिल हैं, इस देश के संसद शामिल है, इस देश के कई नेता शामिल हैं तो इसके खिलाफ एक्शन कौन लेगा?

सबसे पहले तो मेरी ये मांग है कि इसके पहले कि, expose तो हो गया तो अब ये पैसा तुरंत ठिकाने लगाया जायेगा, तुरंत ये पैसा गायब कर दिया जायेगा, तो इसके पहले की ये पैसा गायब किया जाये, सरकार को अभी तुरंत 1-2 घंटे के अन्दर Income Tax Department की, CBI की, enforcement directorate की, Department of Revenue Intelligence की, DRI की, टीम बनाके, इन सारे बैंक पर रेड करनी चाइये, और ये सारे बैंक अकाउंट जब्त कर लेने चाइये, नहीं तो ये सार पैसा गायब हो जायेगा। लेकिन सरकार करने वाली नहीं है.

दूसरा ये करने की जरुरत है कि इन बैंक का banking license cancel कर देना चाइये तुरंत, 24 घंटे के अंदर। Licence cancel करके सारे एकाउंट्स जब्त कर लेने चाइए।

लेकिन करेगा कौन इस देश में? जब इस देश के नेता भ्रस्त हो चुके हैं, इस देश के मंत्री भ्रस्त हो चुके हैं। इस देश के कई पार्टिओं, कई नेताओ
के पैसे अगर इसके अन्दर हैं तो इसको करेगा कौन? कहते हैं ना - जब मांझी नाव डुबोये, तो कौन बचाए... तो इसको बचाएगा कौन, इसको करेगा कौन। ये जो sting operations हैं, बहुत बड़ा प्रशन-चिन्ह खड़ा कर रहें हैं, हमारे देश की सुरक्षा खतरे में है, हमारे देश की Economic Sovereignty खतरे में है.

शर्मनाक बात है, अगर Cobrapost ये निकाल सकता है तो पूरी की पूरी Finance Ministry क्या कर रही थी, चिदंबरम साहब को इस्तीफा दे देना चाइये, प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाइये। ये कर क्या रही है ये सरकार, अगर Cobrapost वाले इसे निकल सकते हैं तो Finance Ministry इतनी सारी agencies को लेकर कर क्या रही थी, इसका मतलब है की सारे मिले हुए हैं।

आज सरकार, देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गयी है, ये सरकार मनमोहन सिंह सरकार इस देश की अखंडता, इस देश की प्रभुता, इस देश की Economic Soverenity के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गयी है, मनमोहन सिंह सरकार, इसकी कैबिनेट, इसके अन्दर बैठे मंत्री money laundering कर रहे हैं। ऐसा भी नहीं चल जब कांग्रेस वाले होते तो बीजेपी वाले शोर करते, सारे लोग कहीं न कहीं मिले हुए हैं, तो करेगा कौन, इस देश को बचाएगा कौन अब। ना HSBC का कुछ करेगी ना इन तीनों का भी कुछ नहीं करेगी ये सरकार। सरकार ही करवा रही है, सरकार खुद करवा रही है, क्यूंकि सरकार के मंत्रियों का पैसा ठिकाने लगाना है," अरविन्द केजरीवाल.

Cobrapost evidence: http://www.cobrapost.com/

Response video:
https://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=JTbu5uTH01E
Photo: "ये पैसा नेताओं का पैसा है, मंत्रियों का पैसा है, ये पैसा अपराधियों का पैसा हो सकता है, आतंकवादियों का पैसा हो सकता है। ये बैंक इस पैसों को
ठिकाने लगाने में मदद करती हैं, इस खुलासे में ये निकलकर आया है कि जब बैंक का समय खत्म हो जाता है, शाम को, जब सारा स्टाफ चला जाता है तो एक नई बैंकिंग शुरू होती है इन बैंकों के अंदर में और ये सारा दो नंबर का पैसा, सारा अपराध का पैसा, सारा किडनेपिंग का पैसा, आतंक का पैसा ये लौन्डरिंग करते हैं। 

यही हमने HSBC के बारे में बताया था, अक्टूबर के महीने में, तो ये Large Scale पर चल रहा है तो ये बैंक एक तरह से इस देश के अंदर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं और कौन लोग शामिल है - यक़ीनन इस देश के मंत्री शामिल हैं, इस देश के संसद शामिल है, इस देश के कई नेता शामिल हैं तो इसके खिलाफ एक्शन कौन लेगा?

सबसे पहले तो मेरी ये मांग है कि इसके पहले कि, expose तो हो गया तो अब ये पैसा तुरंत ठिकाने लगाया जायेगा, तुरंत ये पैसा गायब कर दिया जायेगा, तो इसके पहले की ये पैसा गायब किया जाये, सरकार को अभी तुरंत 1-2 घंटे के अन्दर Income Tax Department की, CBI की, enforcement directorate की, Department of Revenue Intelligence की, DRI की, टीम बनाके, इन सारे बैंक पर रेड करनी चाइये, और ये सारे बैंक अकाउंट जब्त कर लेने चाइये, नहीं तो ये सार पैसा गायब हो जायेगा। लेकिन सरकार करने वाली नहीं है. 

दूसरा ये करने की जरुरत है कि इन बैंक का banking license cancel कर देना चाइये तुरंत, 24 घंटे के अंदर। Licence cancel करके सारे एकाउंट्स जब्त कर लेने चाइए।

लेकिन करेगा कौन इस देश में? जब इस देश के नेता भ्रस्त हो चुके हैं, इस देश के मंत्री भ्रस्त हो चुके हैं। इस देश के कई पार्टिओं, कई नेताओ
के पैसे अगर इसके अन्दर हैं तो इसको करेगा कौन? कहते हैं ना - जब मांझी नाव डुबोये, तो कौन बचाए... तो इसको बचाएगा कौन, इसको करेगा कौन। ये जो sting operations हैं, बहुत बड़ा प्रशन-चिन्ह  खड़ा कर रहें हैं, हमारे देश की सुरक्षा खतरे में है, हमारे देश की Economic Sovereignty खतरे में है.  

शर्मनाक बात है, अगर Cobrapost ये निकाल सकता है तो पूरी की पूरी Finance Ministry क्या कर रही थी, चिदंबरम साहब को इस्तीफा दे देना चाइये, प्रधानमंत्री को इस्तीफा दे देना चाइये। ये कर क्या रही है ये सरकार, अगर Cobrapost वाले इसे निकल सकते हैं तो Finance Ministry इतनी सारी agencies को लेकर कर क्या रही थी, इसका मतलब है की सारे मिले हुए हैं।

आज सरकार, देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गयी है, ये सरकार मनमोहन सिंह सरकार इस देश की अखंडता, इस देश की प्रभुता, इस देश की Economic Soverenity के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गयी है, मनमोहन सिंह सरकार, इसकी कैबिनेट, इसके अन्दर बैठे मंत्री money laundering कर रहे हैं। ऐसा भी नहीं चल जब कांग्रेस वाले होते तो बीजेपी वाले शोर करते, सारे लोग कहीं न कहीं मिले हुए हैं, तो करेगा कौन, इस देश को बचाएगा कौन अब। ना HSBC का कुछ करेगी ना इन तीनों का भी कुछ नहीं करेगी ये सरकार। सरकार ही करवा रही है, सरकार खुद करवा रही है, क्यूंकि सरकार के मंत्रियों का पैसा ठिकाने लगाना है," अरविन्द केजरीवाल.

Cobrapost evidence: http://www.cobrapost.com/

Response video:
https://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=JTbu5uTH01E

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें