Translet

शुक्रवार, 15 मार्च 2013

सोने की चिड़िया ऐसे ही नही कहते थे हमारे देश को

सोने की चिड़िया ऐसे ही नही कहते थे हमारे देश को !! वाकई है,तभी तो पिछले 60 साल से इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट के पास वेयरहाउस के कोने में 20 किलो सोना धूल खाता रहा , पर न एअरपोर्ट प्रशासन और न ही सरकार ने इसकी सुध ली !! पर 2 हफ्ते पहले जब वेयरहाउस प्रशासन ने 11 उच्च कस्टम अधिकारियों की मौजूदगी में इन पैकेटों को खोला तो, उनके भीतर 20 किलो खालिस सोना था, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपए है !!
इस 20 किलो सोने को 1954-70 के बीच जब्त करके स्टेट बैंक और नासिक में भारत सरकार के टकसाल को बेच दिया गया था !!

http://www.hindustantimes.com/India-news/NewDelhi/Govt-stumbles-on-gold-forgotten-unnoticed-for-60-years/Article1-1026622.aspx

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें