Translet

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

नौ साल और नौ घोटाले वाह री भारत सरकार

खूब होती है जग हसाई ,
9 साल , 9 घुटाले ,
कैसी हमने सरकार बनाई ,

बड़े बड़े मुल्को का खेलो में नाम है ,
हमारा देश बदनाम है ,
खेलो में भी खाते हैं नेता और मंत्री मलाई ,
9 साल , 9 घुटाले ,
कैसी हमने सरकार बनाई ,

जिनके दम पर हम चैन से सोते हैं ,
जिन पर हमे गर्भ है ,
उस दामन पर भी कालिख लगाई ,
9 साल , 9 घुटाले ,
कैसी हमने सरकार बनाई ,

हवा ,पानी और पहाड़ ,
सब कुछ निगल गयी ये सरकार ,
जिसे आम आदमी की चीखे नहीं देती सुनाई ,
9 साल , 9 घुटाले ,
कैसी हमने सरकार बनाई ,

एक तरफ चावल और अनाज सड़ जाते हैं ,
एक तरफ लाखो गरीब भूख से मर जाते हैं ,
इसे करप्शन के सिवा कुछ नहीं देता दिखाई ,
9 साल , 9 घुटाले ,
कैसी हमने सरकार बनाई ,
खूब होती है जग हसाई , जय हिन्द

संदीप गर्ग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें