Translet

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

देश की इमादार पार्टियों के होते हुए भी....

मुझे बड़ा ताज्जुब होता है की
65 साल से कॉंग्रेस जैसी ईमानदार और धर्म निरपेक्ष पार्टी इस देश में है,
30 साल से बीजेपी जैसी साफ-सुथरी, देशभक्त, उच्च विचारो वाली पार्टी इस देश में है,
25 सालो से समाज का भला करने वाली समाजवादी पार्टी भी है,
20 सालो दलितो का भला करने वाली बहुजन समाजवादी पार्टी भी है,
हर 5 साल में एक बार ये हमें ये भी याद दिला देते है की हम किस धर्म, जाती, या भाषा के है,
किन्तु फिर भी चारो तरफ भ्रष्टाचार का बवंडर क्यों है,
नील -खरबो का काला धन क्यों है,
हर वर्ग के लोग महंगाई से परेशान है,
मिलावटी खाने और दवा से सब परेशां क्यों है,
देश के गरीब लोग भूखे सोते है,

क्यों नहीं बदल पाए ये देश को इतने सालों में?
हाँ ये बात जरुर है की इन नेताओं के बंगले, गाड़ियाँ, और जमीने बढती ही जा रही है 65 सालों से....
शायद यही कारन था की हमें अब राजनीती में उतरना पड़ा, अब बदलेगा मेरा भारत. हम आम आदमी मिल के बदलेंगे इस को... जय भारत ! जय आम आदमी !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें