Translet

सोमवार, 18 फ़रवरी 2013

गाँधी-नेहरु परिवार की बपोती नही देश.....

कुछ दिनों से राहुल गाँधी की ताजपोशी को लेकर कांग्रेस में कवायद तेज है, हर कांग्रेसी राहुल गाँधी को किसी बड़े पद पर देखना चाहता है, और वो बड़ा पद प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, गृहमंत्री... कुछ भी हो सकता है ||

राहुल बाबा को ये इनाम गाँधी होने की वजह से मिल रहा है, ये जग जाहिर है | वरना जिस इंसान ने अब तक अपना बचपना ना छोड़ा हो, जो अब तक अपनी या अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं उठा सकता हो ( शायद इसी वजह से वो अब तक singl है ) जिस ने सांसद बन कर अपने इलाके का भला ना किया हो, ना ही अपने क्षेत्र की समस्या को संसद भवन में उठाया हो, उस को आखिर इतने बड़े देश की, बड़ी जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है ? क्या ये देश एक खिलौना है, जिससे गाँधी परिवार के बच्चे खेलते रहेंगे ? और खेलते खेलते बड़े होते रहेंगे ?

आजादी के पिछले साठ वर्षों में , अधिकतर समय इस देश पर गाँधी परिवार ने राज किया है, शायद इसी का सिला है की इस देश का गरीब और गरीब होता गया और इस देश का अमीर और अमीर , गाँधी परिवार ने भारत में एक इंडिया का जन्म कर दिया , आज देश का कोई भी वर्ग संतुष्ट नहीं है , पिछले कुछ सालों में गाँधीवादी सरकारों ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए , महंगाई आसमां को छु रही है , आम आदमी त्रस्त है , भूख , बेरोजगारी बढती जा रही है , अमीर गरीब के बीच की खाई भी और चौड़ी हुई है , संसद के कानों तक आम आदमी की आवाज, जा नहीं पा रही है , लेकिन किसी कांग्रेसी नेता को इसकी चिंता नहीं है , दस जनपथ के इशारे पर चलने वाली सरकार, आँखे मूँद कर बैठी है , उन्हें बस परवाह है तो , सिर्फ युवराज के ताजपोशी की |

युवराज भी पिछले कुछ वर्षों से गरीबों का मसीहा बनने की नोटंकी कर रहे है , कभी रात किसी गरीब के घर रुकना , कभी किसी गरीब के घर खाना खाना , लेकिन आज तक कभी गरीबों के विकास के लिए उनसे कोई मॉडल तैयार नहीं किया गया , अब जो शख्स पैदा ही एयर कंडिशन भवनों में हुआ हो , नोकरों चाकरों के बीच पल कर जो युवा हुआ हो , वो कैसे इस देश को तरक्की पर ले जा पायेगा ? जिसे भारत के हर हिस्से का पता ही नहीं हो , वो कैसे इस देश को संभालेगा ? जिसे चूल्हे और झूले का फर्क ना पता हो उसके हाथों में देश कहाँ जाएगा ?

आखिर क्यूँ कांग्रेस , और देश आँखे मूँद कर अपने आप को गाँधी परिवार के हवाले कर रहा है ? बंदर के हाथों में अगर तलवार आएगी तो गला अपना ही कटेगा ? ये देश ये भारत हम सब के ख़ून पसीने की सिचाई से लहराता है , भारत गाँधी परिवार की बपोती नहीं है , जिससे उनका कोई भी बच्चा खेलता रहें , राहुल गाँधी पहले अपने आप को एक सांसद के रूप में साबित करें फिर एक राज्य के मुख्यमंत्री बन कर उस राज्य को तरक्की पर ले जाएँ फिर आ कर देश सँभालने की बातें करे !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें