Translet

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

कोयला घोटाले के खिलाफ आवाज उठाना क्या जुर्म है?

आज पटियाला कोर्ट में अरविन्द केजरीवाल, कुमार विश्वास , मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ दर्ज धारा 144 तोडकर देश के कुछ बड़े राजनेतिक हस्तियों नितिन गडकरी,सोनिया गाँधी और प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह जी की कोयला घोटाले पर नींद खराब करने के आरोप की दूसरी सुनवाई 10 बजे से शुरू हो गई है!

पर प्रश्न ये है की क्या कोयला घोटाले के खिलाफ आवाज उठाना उठाना जुर्म है?
जैसा की आपको पता है की पिछली सुनवाई में भी "आप" के सदस्यों ने बैल लेने से इंकार कर दिया था, और पता चला है की आज भी बैल नही ली जायगी!
देश के प्राक्रतिक संसाधनो का इस प्रकार घोटाला होना ही अपने आप में बड़ी है ,परन्तु ऐसा लग रहा है की जुर्म घोटाला करने वालो ने नही बल्कि घोटालो के खिलाफ आवाज उठाने वालो ने किया है, मेरा सरकार से सिर्फ एक सवाल है की आखिर
"कोयला घोटाले के आरोपी कब जायेंगे जेल ?"

3 टिप्‍पणियां:

  1. देखा जाए तो इस देश में पैदा होना भी एक अपराध ही है..

    जवाब देंहटाएं
  2. "देश आप के साथ है...
    देखते है देश के आम आदमी को कब तक सरकारे परेशान करती है..

    जवाब देंहटाएं
  3. Before it was a british rule.
    India is a Italian Colony now.

    Ek zamana tha India Sone ki chidiya thi.
    Ab wo Soniya ki chidya ban kar reh gayi hai.

    Ye puri family desh ke paise loot rahe hain.
    30 Saal ke ander Bharat Khokhla.

    जवाब देंहटाएं