Translet

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

रेल बजट और आप


कल रेल मंत्री पवनं बंसल ने जब रेल बजट पेश किया, तो कुछ इस तरह व्यवहार किया जैसे ये बजट आम आदमी की जिंदगी में खुशियों की सौगात ले आया हो !! दाम घुमा फिराकर इस तरह बढ़ाये गये, कि बजट को आम आदमी के हित में दिखाया जा सके, साथ ही ये दलील दी गयी, की रेलवे को 26,600 करोड़ का नुकसान हुआ है !! देश में अगर मुनाफे की बात आये तो वो नेताओं के खाते में जाता है, और अगर बात घाटे की हो तो वो आम आदमी के मत्थे मढ दिया जाता है !! बंसल साहब को ये पता होना चाहिए, की देश में हज़ारों करोड़ के घोटाले आम आदमी करके नही बैठा, अकेले कॉमन वेल्थ खेल घोटाले में खाए गये 70,000 करोड़ रुपए 3 साल तक रेलवे की क्षतिपूर्ति कर सकते हैं !! मगर आम आदमी की जेब काट कर कौन सा नुक्सान पूरा किया जा रहा है समझ नही आता, वो भी तब जब सुविधाओं, सहूलियत, और सुधार के नाम पर रेलवे में न के बराबर काम हुआ हो !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें