कल रेल मंत्री पवनं बंसल ने जब रेल बजट पेश किया, तो कुछ इस तरह व्यवहार किया जैसे ये बजट आम आदमी की जिंदगी में खुशियों की सौगात ले आया हो !! दाम घुमा फिराकर इस तरह बढ़ाये गये, कि बजट को आम आदमी के हित में दिखाया जा सके, साथ ही ये दलील दी गयी, की रेलवे को 26,600 करोड़ का नुकसान हुआ है !! देश में अगर मुनाफे की बात आये तो वो नेताओं के खाते में जाता है, और अगर बात घाटे की हो तो वो आम आदमी के मत्थे मढ दिया जाता है !! बंसल साहब को ये पता होना चाहिए, की देश में हज़ारों करोड़ के घोटाले आम आदमी करके नही बैठा, अकेले कॉमन वेल्थ खेल घोटाले में खाए गये 70,000 करोड़ रुपए 3 साल तक रेलवे की क्षतिपूर्ति कर सकते हैं !! मगर आम आदमी की जेब काट कर कौन सा नुक्सान पूरा किया जा रहा है समझ नही आता, वो भी तब जब सुविधाओं, सहूलियत, और सुधार के नाम पर रेलवे में न के बराबर काम हुआ हो !!
A independent platform for anti-corruption news and refuting any false propaganda by so called secular and right wing parties.
Translet
बुधवार, 27 फ़रवरी 2013
रेल बजट और आप
कल रेल मंत्री पवनं बंसल ने जब रेल बजट पेश किया, तो कुछ इस तरह व्यवहार किया जैसे ये बजट आम आदमी की जिंदगी में खुशियों की सौगात ले आया हो !! दाम घुमा फिराकर इस तरह बढ़ाये गये, कि बजट को आम आदमी के हित में दिखाया जा सके, साथ ही ये दलील दी गयी, की रेलवे को 26,600 करोड़ का नुकसान हुआ है !! देश में अगर मुनाफे की बात आये तो वो नेताओं के खाते में जाता है, और अगर बात घाटे की हो तो वो आम आदमी के मत्थे मढ दिया जाता है !! बंसल साहब को ये पता होना चाहिए, की देश में हज़ारों करोड़ के घोटाले आम आदमी करके नही बैठा, अकेले कॉमन वेल्थ खेल घोटाले में खाए गये 70,000 करोड़ रुपए 3 साल तक रेलवे की क्षतिपूर्ति कर सकते हैं !! मगर आम आदमी की जेब काट कर कौन सा नुक्सान पूरा किया जा रहा है समझ नही आता, वो भी तब जब सुविधाओं, सहूलियत, और सुधार के नाम पर रेलवे में न के बराबर काम हुआ हो !!
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें