Translet

बुधवार, 27 फ़रवरी 2013

भाजपा-सपा का याराना............


दो सितारों का होने वाला है मिलन आम आदमी से डरकर अबकी बार हो अबकी बार !!

2014 में बीजेपी को सपोर्ट करेंगे मुलायम?
समाजवादी पार्टी (एसपी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच दूरियां कम होने लगी हैं? एसपी 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देगी? यूपीए सरकार की नीतियों से तंग मुलायम सिंह किसी और राजनीतिक पार्टनर की तलाश में हैं?

अभी भले ही ये बातें महज कयास लगें, लेकिन एसपी चीफ मुलायम सिंह ने बुधवार को बीजेपी को जो सलाह दी उससे तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है। मुलायम सिंह ने संसद में बीजेपी के नवनिर्वावित प्रेजिडेंट राजनाथ सिंह से मुसलमानों और मंदिर मस्जिद के प्रति पार्टी की सोच और विचारधारा बदलने के लिए पहल करने का सुझाव देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तब दोनों दलों के बीच दूरियां कम हो जाएंगी।

राजनाथ सिंह ने इसके जवाब में कहा कि हमारे और आपके बीच दूरी कहां है... अगली बार आप निश्चित तौर पर हमारे साथ होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें