जुड़ाव अभियान अज्ञाने का
अज्ञाने की परम्परा से जुड़े देश के अनेक युवा, देश के लिए सबकुछ करने के लिए तत्पर होते हुए भी समस्या झेल रहे हैं कि उनकी बातें बहुत कम लोग सुन रहे हैं. चलें आज से एक नया जुड़ने – जोड़ने का अभियान अपने अपने इलाके (गली-मोहल्ले), में आरम्भ किया जाय. अपने मोहल्ले के कुछ बुजुर्गों (आशीर्वाद हेतु) और युवाओं (सहयोग हेतु) से चर्चा कर प्रत्येक रविवार अपने मोहल्ले में एक घंटा इस यज्ञ में लगाएं और प्रभाव का अवलोकन कर अपने अनुभव शेयर करें. अभियान का मुख्य समय, गली की सफाई में और शेष बैठकर आपस में दिल जोड़ने में लगाएं. आपस में मिलकर खुशियाँ बांटते समय हो सके तो अपने - अपने घरों से स्वयं तैयार किया गया नास्ता, मिलजुलकर खाएं और अन्य पड़ोसियों को भी आमंत्रित करें. यह भी सुनिश्चित करें कि आपके मोहल्ले में कोई मजबूर, असहाय भूखा रहता हो तो आप सब मिलकर उसका संबल बनें.
इच्छुक स्वयंसेवक अगर इस सम्बन्ध में कुछ और खुलासा चाहते हों तो संपर्क साधें. जो भी दोस्त, इस प्रक्रिया की शुरुआत करें, कृपया अपने अनुभव अवश्य शेयर करें. योजनाबद्ध सफाई अभियान देश और समाज की हर वांछनीय और मर्यादित व्यवहार की जननी बने, इस संकल्प के साथ जुड़ा जाय.
वन्दे मातरम्
http://www.blogger.com/blogger.g?blogID=2291347628344536574#editor/target=post;postID=5110987407018906620
जवाब देंहटाएं