Translet

गुरुवार, 3 जनवरी 2013

100 SAWAAL BANAAM 2 SAAL:- डॉ. कुमार विश्वास

*********100 SAWAAL BANAAM 2 SAAL**************

(1) ये आर.एस.एस. के लोग हैं !(2) ये बी.जे.पी. की बी टीम है !(3) ये कांग्रेसी एजेंट हैं !(4) ये बी.जे.पी. के वोटकटवा हैं !(5) ये संविधान के खिलाफ हैं !(6) ये संसद के खिलाफ हैं ! (7) ये लोग मुस्लिम-परस्त हैं !(8) ये लोग हिंदूवादी हैं !(9) ये राहुल को रोकने के लिए लाये गयें हैं !(10) ये नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए लाये गए हैं !(11) ये विदेशीओं के हाथो में खेल रहे हैं !(12) ये लोग अमरीका के एजेंट हैं ! (13) ये लोग भारत की प्रगति के खिलाफ हैं !(14) ये तो नक्सलवादी हैं !(15) ये लोग बौद्धिक-आतंकवादी हैं !(16) इनमे कुछ ठीक हैं बाकी ख़राब हैं !(1) इनमे कुछ खराब हैं बाकी ठीक हैं !(17) इनमे मुझे वो वाला पसंद है वो वाला पसंद नहीं !(18) ये कुछ और काम क्यूँ नहीं करते ?(19) ये कुछ और काम क्यूँ करते हैं !(20) ये उस पर क्यूँ चुप रहे ?(21) ये उस पर क्यूँ बोले ?(22 )ये तब क्यूँ नहीं आये ? (23) ये अब क्यूँ आये हैं ?(24) ये सीधे राजनीती में क्यूँ नहीं आते ?(25) ये राजनीति में क्यूँ आयें हैं ?(26) ये संसद में क्यूँ नहीं जाते ?(27) ये संसद में क्यूँ जाना चाहते हैं ?(28) इन्होने इस पर कुछ क्यूँ नहीं किया?(29) इन्होने तब क्यूँ कुछ नहीं किया?(30) ये तब क्यूँ चुप रहे ?(31) ये अब क्यूँ बोले ?(32) ये लोग एक सीट भी जीत सकतें हैं क्या? (33) लोग जीत कर भी क्या कर लेंगे ?(34) इनके पास पैसा कहाँ से आएगा ?(35) इन्हें कौन लोग पैसा दे रहे हैं ? (36) ये लोग दिग्गी के सवालों का जवाब क्यूँ नहीं देते ?(37) ये लोग हर समय बस सवालों का जवाब ही क्यूँ देते रहते हैं ?(38) ये इतने खुलासे करते हैं अंजाम तक क्यूँ नहीं पहुंचाते ?(39) खुलासे करने से क्या होगा ये लोग कोई सरकार या सुप्रीम कोर्ट हैं जो अंजाम तक पहुंचा देंगे?(40) ये लोग कोर्पोरेट के दलाल हैं (41) ये लोग कोर्पोरेट के खिलाफ हैं(42) ये लोग कोर्ट क्यूँ नही जाते ?(43) ये लोग हर मामले को बस कोर्ट तक ही ले जा सकते हैं न ?
ये लोग...ये लोग...ये लोग.....ये लोग.....ये लोग.....अभी और सोच के गरियाते हैं ! रुकिए ज़रा.....अपना क्या है....सिर्फ बोलना ही तो है !

 डॉ. कुमार विश्वास की फेसबुक वाल से...

2 टिप्‍पणियां: