Translet

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया मेंबरशिप अभियान

 दैनिक जागरण
कार्यालय संवाददाता, नवांशहर : आम आदमी पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान रविवार से शुरू हो रहा है। इस अभियान को लेकर शनिवार को पार्टी के नेशनल आब्जर्वर धर्म सिंह ढवास, स्टेट आब्जर्वर एडवोकेट नवीन जैरथ व कुनाल सूद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बात की घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देश के 308 जिलों में पार्टी के गठन को पहले चरण में शुरू किया गया है। इसी के तहत नवांशहर जिले को भी लिया गया है। जो भी व्यक्ति पार्टी का मेंबर बनना चाहता है, वह रविवार को वेलकम होटल पहुंचकर सदस्यता फार्म भर सकता है।

सदस्यता अभियान 11 बजे शुरू होगा और पार्टी का मेंबर बनने वाले को तीन साल के लिए 10 रुपये की फीस पार्टी के पास जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि नए बने मेंबर ही पार्टी की जिला कार्यकारिणी का चुनाव खुद करेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए जिला स्तर पर पार्टी का अपना लोकपाल भी बनाया जाएगा। इसके लिए कम से कम एक सदस्य न्यायिक प्रणाली से जुड़े व्यक्ति को लिया जाएगा। कार्यकारिणी मेंबर बनने वाले सदस्यों की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को सदस्यता देने से पहले इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कहीं उसके परिवार के किसी सदस्य पर गंभीर आरोप तो नहीं लगे हुए हैं। फिलहाल पार्टी में जिला स्तर पर तीन पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें कोआर्डिनेटर, सेक्रेटरी के अलावा कोषाध्यक्ष शामिल हैं। पार्टी के सदस्यों को कार्यकारिणी मेंबरों को वापस बुलाने को लेकर राइट टू रीकाल व रिजेक्ट का भी अधिकार है। इस मौके पर उनके साथ सौरव कुमार, तरसेम लाल राहों, जतिंदर मदान, वरूण चिंटू व गगन अग्निहोत्री आदि भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें