Translet

सोमवार, 31 दिसंबर 2012

अलविदा २०१२: आप

आज वर्ष का अंतिम दिवस है...
अलविदा २०१२!!!
२०१२ "आम आदमियों" के लिए खट्टे-मीठे अनुभव वाला रहा ...
जन्हा इस वर्ष हम सभी "आम आदमियों" ने अरविन्द भाई के नेर्तत्व में "आम आदमी पार्टी" का गठन करके देश की वर्तमान राजनितिक व्यवस्था को टक्कर देने की कोशिश की वन्ही इस निर्णय से अन्ना हजारे जिन्होंने सर्वप्रथम हम सभी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक किया था वो हमसे रूठ कर चले गये

वन्ही इस वर्ष हमारे राष्ट्रिय संयोजक श्री अरविन्द केजरीवाल ने जन्हा इस देश की बड़ी हस्तियों के भष्टाचार की "आम आदमियों" के समक्ष पोल खोली और उनकी असलियत देश के सामने लाये....



पर देश ने एक दुर्दिन देखा इसी वर्ष अंतिम महीने दिसम्बर के मध्य में जब देश को शर्मिंदा होना पड़ा कुछ राक्षसों के एक मासूम लडकी के साथ किये गये सामूहिक दुष्कर्म के कारण...

अब हम सभी इस वर्ष को अलविदा कह रहे है...
और आशा कर रहे की अगला वर्ष "आप" को नई बुलन्दियो पर पहुचायेगा...
२०१३ मैं दिल्ली विधान सभा चुनाव के बाद राजनितिक दलों को भी पता चलेगा की सदन में बैठने का अधिकार सिर्फ कुछ परिवारों को नही है..

चुनौतिया बहुत है .. अरविन्द भाई को इस लड़ाई में अकेला ना छोड़े उनका साथ दे... सब कुछ अच्छा रहा तो २०१३ में सिर्फ खुशियाँ ही देखने को मिलेंगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें