Translet

बुधवार, 28 नवंबर 2012

आम आदमी पार्टी (आप)की दूसरी बैठक में तय किए गए पद

नवभारत टाइम्स.....
नई दिल्ली।। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की दिल्ली में बुधवार को दूसरी बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि मनीष सिसौदिया और प्रफेसर आनंद कुमार पार्टी के चीफ स्पोक्सपर्सन होंगे। 



कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले लेते हुए बताया गया कि अन्य स्पोक्सपर्सन्स में प्रशांत भूषण, संजय सिंह और गोपाल राय होंगे। एएपी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 26 जनवरी तक जिला समितियां बना ली जाएंगी। ये समितियां 15 राज्यों के 337 जिलों में बनाई जानी हैं। यह काम हो जाने के बाद राज्य समितियों का गठन किया जाएगा। 

बैठक में फैसला लेकर एक पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी भी बनाई गई जिसमें अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय, मनीष सिसौदिया, इलियास आजमी, संजय सिंह, योगेंद्र यादव, पंकज गुप्ता और प्रशांत भूषण शामिल होंगे। राष्ट्रीय महत्व की कुछ और समितियों का पार्टी गठन करेगी। इनका को-ऑर्डिनेशन प्रफेसर आनंद कुमार और योगेंद्र यादव करेंगे। गोपाल राय ने बताया, '10 दिसंबर से पार्टी के कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर जाकर बातचीत करेंगे। सर्वे किया जाएगा और लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। लोगों में जागरुकता पैदा की जाएगी।'

2 टिप्‍पणियां:

  1. Please also think to appoint regional language speaking spoke persons to address regional language media and people.
    Spoke persons should be woman,students,professionals,farmers,businessman etc,It will help to communicate and propagate party's views and policies effectively in different part of society.

    Please also think to appoint a big team of persons to propagate party's views and policies at Internet. This team should also be capable to fight at Internet by discussions, blogging, twitting etc It is most important because of smear campaign is running against AAP and Mr. Arvind Kejriwal.

    Best wishes and support to AAP

    जवाब देंहटाएं