Translet

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

गांवों में सक्रिय हुई 'आप'


किरावली: समाजसेवी अन्ना हजारे के सहयोगी रहे अरविंद केजरीवाल की नवगठित 'आप' (आम आदमी पार्टी) ने ग्रामीण क्षेत्र में अपने पैर जमाना शुरू कर दिया है। पार्टी की मंशा गांवों में सक्रिय और ईमानदार छवि वाले कार्यकर्ता खड़े करने की है। जो पार्टी की नीतियों से अवगत कराने एवं आने वाले लोक सभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

किरावली के मौनी बाबा आश्रम पर बुधवार को हुई पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी विद डिफ्रेंस को प्रमुखता से अमल में लाने के अलावा इंडिया अंगेस्ट करप्शन के बैनर तले कार्य कर रहे लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। वक्ताओं ने भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी राजनैतिक पार्टियों से मोहभंग होने के बाद जनता को ईमानदार और स्वच्छ राजनीति के प्रति प्रेरित करने पर भी जोर दिया। बैठक में विनोद मित्तल, राजपाल सिंह, सरवन सिंह, नरेश, तेजवीर सिंह, हेमेन्द्र पाल सिंह, संजीव, क्षेत्रपाल सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें