Translet

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

फर्जीवाड़े के विरोध में 'आम आदमी' ने भरी हुंकार


निज प्रतिनिधि, फीरोजाबाद :
दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में बीएड छात्राओं के साथ हुए फर्जीवाड़े के खिलाफ 'आम आदमी' पार्टी ने हुंकार भरी। डीडीएम कॉलेज के गेट पर धरना देते हुए तीखी नारेबाजी की। इस अवसर पर डीडीएम कॉलेज के बीएड विभाग के डायरेक्टर का पुतला भी फूंका।
धरना प्रदर्शन कर रहे जिला को-र्डीनेटर देवेश पलिया ने कहा बीएड की छात्राओं का शोषण किया जा रहा है। बीएड डायरेक्टर का पुतला फूंकते हुए कहा बीएड छात्राओं को न्याय देने के साथ दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। स्टेडियम का नाम भूप सिंह शर्मा के नाम पर रखने की मांग भी उठाई। संचालन कर रहे रामू पंडित एवं चौधरी राकेश यादव ने कहा आम आदमी की पार्टी आम आदमी की समस्याओं को उठाएगी एवं चुनाव में भी उतरेगी।

अरविंद शर्मा एवं अनिल पंवार ने कहा जल्द पार्टी का सदस्यता अभियान चलेगा। सुरेश चंद्र बौद्ध, रविंद्र यादव, रिंकू दिवाकर, पप्पू दिवाकर, संजय एवं मनोज जाटव, राजीव शर्मा तथा रामनिवास यादव, मनोज अग्रवाल ने विचार व्यक्त किए। धरना प्रदर्शन करने वालों में अमित गुप्ता, जीतू रोनी, राकेश शर्मा, दीपक उपाध्याय, जैनुद्दीन, लोकेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, मयंक शर्मा, गौरव पाराशर, प्रेरणा यादव, रती यादव, नीतू शर्मा, राकेश सिंह उपस्थित थे।
मिष्ठान बांट जताई खुशी
आम आदमी पार्टी के गठन पर कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान बांट कर खुशी भी जताई। धरना प्रदर्शन के बाद में पार्टी गठन के अवसर पर मिठाइयां बांटी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें