Translet

गुरुवार, 29 नवंबर 2012

जयराम ने केजरीवाल के तर्कों का बताया ‘‘बेतुका और बकवास’’

ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सीधे नकद भुगतान योजना को ‘‘भ्रष्ट आपूर्ति व्यवस्था की अक्षम फौज’’ का जवाब करार दिया। रमेश ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के तर्कों को ‘‘बेतुका और बकवास’’ बताया जिसमें केजरीवाल ने कहा था कि यह कार्यक्रम ‘‘रिश्वत देने’’ जैसा है।  सीधे नकद भुगतान पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों को नहीं छोड़ रहे हैं ।



हम सिर्फ कह रहे हैं कि कल्याणकारी राज्य की योजनाएं जैसे सब्सिडी, स्कॉलरशिप या पेंशन को इसी प्रणाली के माध्यम से बेहतर तरीके से दिया जा सकता है । मैं देखता हूं कि किस तरह हर स्तर पर बिचौलियों की भ्रष्ट सेना कल्याणकारी राज्य के लिए खड़ी हो जाती हैं ।’’  रमेश ने कहा, ‘‘इस तरह के विचार हैं कि आपूर्ति एजेंटों की सेना और हमारी सभी आपूर्ति व्यवस्था अक्षम साबित हुई है । लेकिन किसी भी तरह वे कल्याणकारी राज्य के संकेत दिखते हैं ।’’

वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र कर रहे थे जिन्होंने कहा था कि दिल्ली से जारी 85 फीसदी धन लाभार्थियों तक कभी नहीं पहुंचता ।  केजरीवाल के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि ‘‘लाभ पहुंचाना किसी को उपहार देना नहीं है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में यह कल्याणकारी राज्य को और प्रभावी बनाना है कि आपको सीधे लाभ दिया जा रहा है ।’’

2 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Direct cash subsidy may be a corrupted in beginning ,but in long term this scheme will drastically reduce corruption in supply and benefit maximum poor people ,but it will be more better that Govt restart food for work scheme with 30 to 40 % of direct cash subsidy scheme

      हटाएं