 मुंबई : महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग की ओर से पिछले दशक में सिंचाई की स्थिति पर तैयार किए गए ‘श्वेत पत्र’ के जवाब में ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) ने इस मुद्दे पर एक विस्तृत ‘ब्लैक पेपर’ तैयार किया है।
मुंबई : महाराष्ट्र के जल संसाधन विभाग की ओर से पिछले दशक में सिंचाई की स्थिति पर तैयार किए गए ‘श्वेत पत्र’ के जवाब में ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) ने इस मुद्दे पर एक विस्तृत ‘ब्लैक पेपर’ तैयार किया है। राज्य के सिंचाई मंत्री सुनील तटकरे के राजनीतिक गढ़ रायगढ़ जिले में दो दिसंबर को ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया जाएगा।
जल संसाधन विभाग, केंद्रीय जल आयोग, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, महाराष्ट्र सरकार और नाबार्ड जैसे संगठनों के आंकड़ों के अध्ययन और विश्लेषण के बाद ‘ब्लैक पेपर’ तैयार किया गया है। ‘आप’ की ओर से आज जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया कि नतीजों से पता चलता है कि सिंचाई के दायरे में लाए गए इलाकों के बारे में जल संसाधन विभाग के लंबे-चौड़े दावे गलत हैं और हकीकत इससे बिल्कुल ही अलग है।
विज्ञप्ति के मुताबिक, यह ‘ब्लैक पेपर’ जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार ‘श्वेत पत्र’ में किए गए दावों की पोल खोल कर रख देगा और यह साबित कर देगा कि उसके दावे कितने गलत हैं।
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें