Translet

शनिवार, 15 सितंबर 2012

कालेधन पर जानकारियां साझा करेंगे भारत-सिंगापुर


भारत और सिंगापुर इस हफ्ते कर चोरी करने वाले संदिग्ध लोगों की सूची और कालेधन से जुड़े मामलों की जानकारियां साझा करेंगे। यह जानकारियां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वित्तीय प्रवर्तन सहयोग के तहत साझा की जाएंगी। इसके तहत सिंगापुर के राजस्व प्राधिकरण का एक शीर्ष दल भारत के केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड [सीबीडीटी] और आयकर विभाग से मुलाकात करेगा। मुलाकात के दौरान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के वित्तीय संस्थानों के जरिये कालेधन की हेराफेरी से जुड़े जरूरी दस्तावेजों और आंकड़ों का आदन-प्रदान किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय अधिकारी सिंगापुर के दल को कुछ खास मामलों की विशेष सूची सौंपेगे। भारतीय अधिकारी इन मामलों की जांच कर रहे हैं। मुलाकात के दौरान सिंगापुर के अधिकारियों से अन्य मामलों की प्रगति के बारे में भी जानकारी जुटाई जाएगी। सिंगापुर के अधिकारी दोनों देशों द्वारा वित्तीय प्रवर्तन को मजबूती देने के लिए अपनाए जाने वाले नए मानकों पर भी चर्चा करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, सिंगापुर ने खासकर कर मामलों में भारत की हमेशा काफी मदद की है। दोनों देशों के अधिकारी सोमवार से चर्चा के लिए आमने-सामने होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें