Translet

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई- IBN


||
कोयला घोटाले के विरोध में हुए प्रदर्शन में अरविंद केजरीवाल औरउनके सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई।
कोर्ट ने पूछा कि दिल्ली पुलिस कैसे कह सकती है कि केजरीवाल ने भीड़ को कैसे उकसाया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है।
दिल्ली पुलिस ने कोयला घोटाले के विरोध में सितंबर महीने में प्रदर्शन करने पर धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की। जिसमें अरविंद केजरीवाल के ऊपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगाया गया था।
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूछा किपुलिस कैसे कह सकती है कि केजरीवाल ने भीड़ को उकसाया। कोर्ट ने कहा क्या लोगों को प्रदर्शन करने का अधिकार है या नहीं। पुलिस को अपना जवाब सात मार्च को दाखिल करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें