Translet

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

कांग्रेस भाजपा की ध्रिस्टता और बेशर्मीपन :- Amit Anand

 आम आदमी पार्टी के समर्थन में उमरी दिल्ली में जनसैलाब को देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी दोनों के होश उर गए है और घबरा कर अपनी तारणहार Sonia Gandhi के दरवाजे पर पहुंची जिसको मद्देनजर देख कर सोनिया गाँधी ने Dr. Manmohan Singh और उनके सहयोग में भाजपा ने नर्स के रूप में सुषमा स्वराज को नियुक्त किया.. और उनलोगों ने मिलकर जेसिका लाल की हत्या करने वाले मन्नू शर्मा के बाप बिनोद शर्मा और उसका भाई कार्तिके शर्मा के समाचार चैनेल इंडिया न्यूज़ के presstitute दीमक चोरसिया ने दिन रात सिर्फ एक ही समाचार दिखाते है की अन्ना और अरविन्द में झगरा हुआ है और अरविन्द की राजनीती में आने की मंशा पहले से थी.. जबकि अन्ना ने दो बार इंडिया न्यूज़ में आकर इनकी हर बात को काटा और बोला की ऐसी कोई बात नहीं है उनके और अरविन्द के बीच हम दोनों का मकसद एक है सिर्फ रास्ते अलग है और उन्हें अरविन्द केजरीवाल पर पूरा भरोसा है. अन्ना आने वाले दिनों में फिर से आन्दोलन करने वाले है जनलोकपाल के लिए और ये बात जान कर कांग्रेस और बीजेपी दोनों घबराई हुई है क्योंकि वो इसका अब राजनितिक फायदा भी नहीं उठा सकती. पहले तो ये अरविन्द के खिलाफ बोलते थे लेकिन जंतर मंतर पर दीमक चौरसिया को जब आम आदमी ने अपना भरपूर विरोध दर्ज कराते हुए उसकी असली औकाद बताया. जो चैनेल दावा करती है अपने समाचार चैनेल के बारे में की सच जो आप देखना चाहते हैं, असल में कांग्रेस और बीजेपी की झूठ और अपनी झूठी प्रोपगंडा फैलाते हैं. इसका ज्वलंत उदहारण आप देख सकते हैं की जो दो दिन पहले तक अरविन्द केजरीवाल पर झूठा दोषारोपण करते थे वे आज अन्ना हजारे पर भी दोषारोपण कर रहे हैं और उनकी गांधीवादी निति पर भी उंगलिया उठा रही है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और विपक्ष के नेता सुषमा स्वराज ने जनता के लुटे हुए मोटा माल से खरे किये गए न्यूज़ चैनेल के माध्यम से जनता को फिर उल्लू बनाना चाहती है अपने युवराज आउल बाबा के माफिक. प्रधानमंत्री जी और सुषमा स्वराज जी हालांकि आपको लगता है की आम आदमी पहले की तरह आज भी सो रहा है और आसानी से बेवकूफ बन जाएगा पर ऐसा नहीं है अब ये आम आदमी जाग चूका है और आप दोनों से कुछ सवाल पूछना चाहता है (१) क्या आप दोनों में सो कोई भी अपने भेजे गए भारे के टट्टू छुटभैये बेशर्म सांसद के माध्यम बताना चाहेंगे की एफडीआई पास कराने के लिए वालमार्ट ने 125 करोड़ रुपए भारत में भारत के सांसदों पर खर्च किये सीधे भाषा में घूश दिए .. आखिर किसको दिए ? बीजेपी (भ्रष्ट जातिवाद पार्टी ) और कांग्रेस दोनों की इश मुद्दे पर चुप्पी देख कर आम आदमी को कुमार विश्वास की कही बात पर ज्यादा भरोसा होता है की ये वास्तव में दोनों एक है और इन दोनों का चुनाव चिन्ह हाथ में कमल का फूल एकदम सटीक बैठता है. आम आदमी से निवेदन है की वो गौर से देखे तो कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और देश के गुमशुम से रहने वाले ठीक है प्रधानमंत्री का ऑफिसियल फेसबुक लिंक देकर ये आर्टिकल लिखा है क्या प्रधानमंत्री और सोनिया गाँधी या फिर कांग्रेस और बीजेपी का फर्ज नहीं बनता की वो मेरे जैसे टैक्स पेयेर आम आदमी का जवाब दे और अगर भाइयों कोई जवाब नहीं आता तो मैं अपने साथ साथ देश के आम आदमी से अपील करता हूँ की वो भी अब चुनाव के समय अपने घर के आगे ऐसे गैर जिम्मेदार पार्टी पर धारा 144 लगा दे.
 Amit Anand की फेसबुक वाल से.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें