एक नेता को सच बुलवाने वाली मशीन पर बैठाया गया
एक नेता को सच बुलवाने वाली मशीन पर बैठाया गया ,
बैठते ही : मुझे जनता ने सात बार संसद में भेजा है ,
सवाल : आप ने देश के लिए क्या किया ,
जवाब : कुछ तो किया ही होगा जो जनता ने सात बार चुना है ,
सवाल : जीते कैसे
जवाब : पहली बार खूब वादे किये और जीत गया ,
सवाल : दूसरी बार
जवाब : बोल दिया हमारी तो सरकार नहीं थी इस लिए कुछ कर नहीं पाया , इस बार जरुर करूँगा ,
सवाल : तीसरी बार
जवाब : बोल दिया, सरकार तो बनी मगर खिचड़ी थी , इस लिए कुछ कर नहीं पाया , इस बार जरुर करूँगा ,
सवाल : चोथी बार
जवाब : फिर तो भगवान की क्रिपा हो गई , आधा शहर मैंने खरीद लिया , पैसा ही
पैसा हो गया , अब तो थोड़े पैसे और शराब फैकता हूँ और जीत जाता हूँ , अब तो
आम आदमी मुझे कीड़े मकोड़े जैसा लगता है , जी करता है सभी कीड़ो को ख़तम कर
दूँ ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें