अखिलेश राज में उत्तर प्रदेश में गुंडा राज कायम है|
हत्या, लुट, डकैती जैसी वारदाते आम हो गई है| लेकिन आप इसके खिलाफ अब आवाज भी नहीं उठा सकते,क्योंकि सरकार के साथ पुलिसिया गुंडे भी तानाशाही पर उतारू है|
सुल्तानपुर में काजी अहसन हत्याकांड में आरोपियों की
गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी अखिलेश हजारे
के नेत्रत्व में प्रदर्शन हो रहा था प्रदर्शन से नाराज सुल्तानपुर के एसपी
किरण एस ने अपने कार्यालय में अखिलेश और साथ में मोजूद जनता को ना सिर्फ
बुरी तरह पिटवाया बल्कि 6 साथियों को जेल भी भिजवा दिया और हिंदुस्तान के
पत्रकार राज बहादुर यादव को भी मारा और उनका कैमरा भी छीन लिया.
पुलिसिया गुंडाराज के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी था और जारी रहेगा.
हत्या, लुट, डकैती जैसी वारदाते आम हो गई है| लेकिन आप इसके खिलाफ अब आवाज भी नहीं उठा सकते,क्योंकि सरकार के साथ पुलिसिया गुंडे भी तानाशाही पर उतारू है|
अखिलेश राज में आम आदमी अखिलेश हजारे का गला दबाते पुलिसिया गुन्डे.
पुलिसिया गुंडाराज के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी था और जारी रहेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें