Translet

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

"आप" की एक छोटी सी सिपाही :- अरविन्द केजरीवाल

आज हमारी जनसभा विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में थी !! निधि नाम की लड़की नौवीं क्लास में पढ़ती है !! वो अपने गुल्लक में पिछले 2 साल से पैसे जमा कर रही थी !!




आज उसने अपनी 2 साल की पूरी बचत आम आदमी पार्टी को दान कर दी !! उसने एक बात कही कि ये लड़ाई अरविन्द केजरीवाल की नही है,बल्कि हम सब की है !! वो अपनी बचत इसलिए दान कर रही थी क्यूंकि वो भ्रष्टाचार मुक्त भारत देखना चाहती है !! उसने सबको इस लड़ाई में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया !!

जो लोग कहते हैं कि हमारे पास पैसा कहाँ से आएगा और इसके बिना हमारा जीत पाना मुश्किल है, उन्हें समझना होगा ये हार जीत अकेले मेरी नही है,जिस दिन आप सब ये बात समझ गये और हर आम आदमी अपनी क्षमता अनुसार इस लड़ाई में पूँजी लगाने लगेगा ,हमे जीतने से कोई नही रोक सकेगा !!


Arvind Kejriwal की फेसबुक वाल से...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें