Translet

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013

पत्रकारों की नजर में अरविन्द

सभी पत्रकार एक सुर में ये मान रहें है की ....केजरीवाल ..भर रहें है ताकत ...सभी में ...और ये जो दौर है ये चलता ही रहना चाहिए .....

केजरीवाल जैसा एक साधारण सा आदमी ....दिखा रहा है ....राजनीती को और पत्रकारिता को ....की उनकी जिम्मेवारी क्या है ...इनकी मिलीभगत ने पिछले कुछ वर्षों में ....ला दिया है एक खाली पन ...राजनीती में भी और पत्रकारिता में भी .....

पर दुःख इस बात का ....की ये जिस बात बात को समझते है .....पर कर नहीं पाते .....शायद यही तो है .....बिगड़ी व्यवस्था ...और केजरीवाल जी .....इसी बिगड़ी व्यवस्था को ....सुधारने के प्रयास में लगे है ....बांकी है ....सिर्फ आपका सहयोग

देखिये इस विडिओ को ....और समझिये मीडिया को ...उसकी वास्तविक राय ...क्यूंकि इनकी मजबूरी है ....ये ऐसा अपने चैनल पर नहीं बोल सकते ....



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें