दैनिक जागरण...
शुक्रवार को अलीगंज प्रखंड के अबगीला चौरासा पंचायत अंतर्गत चौरासा गांव में अरविंद केजरीवाल के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी कार्यालय खोला है। कार्यालय का उद्घाटन पंचायत की सरपंच जितनी मांझी के द्वारा फीता काटकर किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सरपंच श्रीमति मांझी ने कहा कि हमारे गांव में वर्षो से अवैध शराब की दुकानें चलाई जा रही है जिसको आम आदमी पार्टी के सदस्यों एवं ग्रामीणों के सहयोग से लोगों के बीच जागृति पैदा कर बंद कराने का कदम उठाया जाएगा। सभा को सदस्य ई. अलखदेव वर्मा ,समाजसेवी संजय प्रसाद, सेवानिवृत्त आर्मी हवलदार विजय नारायण वर्मा, डा. वीरेन्द्र प्रसाद अकेला, राजकुमार व्यास, संजय महतो, उपेन्द्र यादव, गुडडु कुमार, मुकेश कुमार, दिनेश यादव ने भी संबोधित किया। मौके पर शिक्षक नंद किशोर प्रसाद, नरेश कुमार, अरविंद दास, अर्जुन दास, सामरमती के अलावे सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें