Translet

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

नेता जी के बेटे की हाई प्रोफाइल शादी

कांग्रेस सांसद के बेटे की शादी में एक करोड़ की लाइटिंग



मंगलवार को एक और शाही-शादी देखने को मिलेगी। यह हाई प्रोफाइल शादी कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज और उत्‍तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री अमृता रावत के बेटे श्रद्धेय की है।
शादी समारोह की भव्‍यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रात की लाइटिंग पर एक करोड़ सेज्‍यादा रुपये खर्च किए जा रहे हैं। शाही व्‍यंजनों के लिए 400 गैस सिलेंडरों के इंतजाम
 किए गए हैं। शादी में हिस्‍सा ले रहे वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए करीब 350 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। मौके पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडियां भी मौजूद रहेंगी।
विवाह समारोह की सभी तैयारियां देवभूमि की परंपरा के अनुरूप की जा रही हैं। विशेष तौर पर ढोलवादक, मंगलेर (मांगल गीत गाने वाले) और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्र के भी इंतजाम किए गए हैं। शादी में आयोजनों के दौरान गाए जाने वाले मांगल गीतों की छटा भी बिखरेगी। बारात रवाना होने से पहले निशाण भी घुमाया जाएगा। पहाड़ी इलाकों में निशाण एक खास किस्‍म का झंडा होता है, जिसे शुभ कार्य में लगाया जाता है। इसके अलावा पहाड़ से 21 परंपरागत ढोल वादक भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इनमें से कई कलाकार विदेशों में भी प्रस्तुति दे चुके हैं।
खानपान भी उत्तराखंडी होगा। मसलन, अरसा, दाल की पकौड़ी, झंगोरे की खीर आदि। विवाह समारोह में आने वाले मेहमानों को गढ़ कल्यौ के रूप में अरसे का स्वाद चखने को मिलेगा। अरसा चावल से बनाए जाने वाला पारंपरिक व्यंजन है, जो मांगलिक आयोजनों में बनता है। इसके अलावा मेहमान रोट, फाणू, कफली, थिंचोंड़ी और अन्य पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद भी ले सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें