Translet

सोमवार, 22 अक्टूबर 2012

दिग्विजय के 27 सवाल : अरविंद केजरीवाल से

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह किसी भी मुद्दे पर जवाब देने के बजाये उसे उलझाने के लिये सिद्धहस्त माने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने अरविंद केजरीवाल से 27 सवाल पूछ कर उन्हें उलझाने की कोशिश की है. हालांकि इन सवालों पर केजरीवाल ने साफ किया है कि वे दिग्विजय सिंह के सवाल का जवाब नहीं देंगे. अरविंद का कहना है कि कांग्रेस बौखला गई है, इसलिये उलझाने की कोशिशें की जा रही है. दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल से पत्नी, नौकरी, एनजीओ और आंदोलन से जुड़े ये सवाल पूछे हैं-



- क्या ये सच है कि 20 साल की IRS की नौकरी के दौरान आपकी पोस्टिंग दिल्ली से बाहर नहीं हुई?
- क्या आपकी पत्नी का ट्रांसफर कभी दिल्ली से बाहर नहीं हुआ?
- आपने अपनी स्टडी लीव की रिपोर्ट सरकार को क्यों नहीं दी?
- क्या आप बिना इजाजत स्टडी लीव पर चले गए?
- आपका एक बार चंडीगढ़ ट्रांसफर हुआ, लेकिन आपने ज्वाइन नहीं किया?
- क्या ये सच है कि चंडीगढ़ ट्रांसफर के बाद VRS लेने की कोशिश की?
- क्या सरकारी नौकरी करते हुए आपने NGO बनाने की इजाजत ली?
- क्या NGO कबीर को फोर्ड फाउंडेशन से तकरीबन दो करोड़ रुपये मिले?
- क्या इस पैसे का इस्तेमाल भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में हुआ?
- सरकारी नौकरी करते हुए विदेशी संस्था से पैसे लेने की इजाजत ली?
- आपके किसी वेबसाइट पर दानदाताओं के नाम क्यों नहीं?
- क्या ये सच है कि आप दो करोड़ रुपये लेकर अन्ना के पास गए थे और अन्ना ने पैसे लेने से इनकार कर दिया?
- आपकी कोर कमेटी के एक सदस्य ने 20 करोड़ की धांधली का आरोप लगाया, आपने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?
- आप अमेरिकी NGO आवाज के साथ रिश्तों का खुलासा करेंगे?
- अमेरिकी NGO आवाज ने आपको किस तरह की मदद दी?
- क्या ये सच है कि आपने दिल्ली में तहरीर चौक जैसे की बात कही है?
- क्या ये सच है कि IAC के लिए पैसा डाइवर्ट किया?
- आपने आजतक नरेंद्र मोदी के खिलाफ सवाल क्यों नहीं उठाए?
- आपने कभी बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार की बात क्यों नहीं की?
- आपने बिजली बिल नहीं देने वाले का कनेक्शन जोड़ा, क्या ये आपराधिक मामला नहीं बनता?
- क्या ये सच है कि मयंक गांधी दक्षिण मुंबई में एक प्रपोजल लेकर गए थे जिस पर आपत्ति उठी थी?
- क्या प्रपोजल को BMC के जरिए गलत तरीके से पास कराया गया जिसपर शिवसेना का अधिकार?
- क्या ये सच है कि मयंक गांधी IAC को फंड देते हैं?
- आपने कानून मंत्री के ट्रस्ट पर सवाल उठाए, लेकिन अन्ना के ट्रस्ट पर सवाल नहीं उठाए?
- मान लीजिए आपके IAC का सदस्य गड़बड़ी करता है तो आप जिम्मेदारी लेते हुए IAC से इस्तीफा देंगे?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें