जबसे आपने अपने नए चैनल मैं पत्रकारिता शुरू की है, आप अन्ना आन्दोलन और
उससे जुड़े लोगो पर विशेषकर अरविन्द केजरीवाल को निशाने पर रखकर तरह तरह के
आरोप लगा रहे है। ये आरोप ऐसे लोगो के बयानों पर टिके है। जिनकी अपनी ही
निष्ठा, न सिर्फ सवालों के घेरे में है, बल्कि इनमे से एक तो आन्दोलन के
खिलाफ षड्यन्त्र करते हुए ऑन कैमरा पकडे भी जा चुके है।
जो थोड़े बहुत लोग आपका यह चैनल देख पा रहे हैं उनकी सोशल मीडिया पर
प्रतिक्रिया से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की जनता सब समझ रही है।
सोशल मीडिया पर आपको इस हरकत के लिए जितने अपशब्द कहे जा रहे हिं उतने
शायद ही कभी किसी को सुनने पड़े हों। ऐसे में प्रशन यह उठता है की फिर भी
दीपक चौरसिया यह क्यों कर रहे हैं? इंडिया न्यूज़ यह क्यों कर रहा है?
1. पहला कारण तो यही हो सकता है के आप अपने नए चैनल की टीआरपी तेजी से
बढ़ाना चाहते है। यह तो आप जानते ही हैं की भ्रस्टाचार के खिलाफ लामबंद
देश, अन्ना आन्दोलन से जुडी खबरों मैं खूब दिलचस्पी लेता है। और आप इस
समय अपने चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए यह हथकंडा अपना रहे हैं, आप
इस तर्क को शूटिंग द मेसेन्जर का तर्क कह कर ख़ारिज कर सकते है लेकिन हब
मेसेज ही कुछ न हो और जनता को लगे की मेसेज दुर्भावना से प्रेरित है तो
मेसेंजर की नियत पर शक होना लाजमी है।
2. दूसरा कारण यह हो सकता है की क्या दीपक चौरसिया किसी बड़े एजेंडा
का हिस्सा बनकर तो यह सब नहीं कर रहे? थोड़ी भी गहराई से देखते है तो यह
बात समझ मैं आती है। इंडिया न्यूज़ कार्तिकेय शर्मा का चैनल हे जो जेसिका
लाल के हत्यारे का भाई है और कांग्रेसी नेता और विधायक विनोद शर्मा के
पुत्र है। यानी क्या यह सब कांग्रेस की साजिश के तहत तो नहीं किया जा
रहा? क्या यह कांग्रेस की साजिश तो नहीं ‘आम आदमी बनाम सत्ता की लड़ाई’ को
‘आम आदमी पार्टी बनाम एक कांग्रेसी चैनल के संपादक की लड़ाई’ में बदल दिया
जाये। पिछले दो साल में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई से ध्यान भटकने के लिए
अब तक कई साजिशें रची जा चुकी हैं।
बहरहाल, कारण जो भी हों, यहाँ मोटे तौर पर दो मुद्दे उठते हैं।
1. पहला तो यह की, आपने आन्दोलन से जुड़े लोगो पर, विशेषकर अरविन्द
केजरीवाल पर कुछ आरोप लगाये हैं, हालाँकि यह तमाम आरोप मनगढ़ंत हैं, लेकिन
फिर भी यदि आपको ये इतने ठीक लगते हैं तो ये मामला सिर्फ इंडिया न्यूज़ का
नहीं देश का बन जाता है, ऐसी बहस फिर इंडिया न्यूज़ पर नहीं, एक चैनल से
ऊपर उठकर, देश के सामने होनी चाहिए, अगर आप ऐसा कोई प्रयास करें तो हम उसका
तुरंत स्वागत करेंगे। उसमे आन्दोलन से जुड़े सभी प्रमुख व्यकतियो को शामिल
करिए, आन्दोलन से जुड़े सबसे प्रमुख व्यक्ति आदरणीय अन्ना हजारे जी ही
हैं, उनका इसमें रहना अति आवश्यक है, उनके न रहने पर, बहस मैं जुड़ा हर
व्यक्ति दावा करता रहेगा की अन्ना जी यह चाहते थे, अन्ना जी वह चाहते थे,
सच तो तभी सामने आ सकता है जब अन्ना जी खुद बताएँगे की वे क्या चाहते थे।
2. दूसरा मुद्दा पिछले 10 दिन के आपके चैनल के कार्यकर्मो ने एक और
अहम् सवाल खड़ा किया है, वह पत्रकारिता से जुड़ा है। इतिहास गवाह है की जब
जब देश की अंतरात्मा पर हमला हुआ है तब तब ईमानदार और देशभक्त पत्रकारों ने
अपनी जान की बाज़ी लगाकर भी इसकी रक्षा की है। पत्रकारिता का काम ही
मानवता और देश की अंतरात्मा की रक्षा रहा है।
लेकिन इंडिया न्यूज़ तो जेसिका लाल के हत्यारे के परिवार का चैनल है।
दामिनी मामले की ही तरह जेसिका लाल हत्याकांड से भी देश की अंतरात्मा को
गहरी चोट लगी थी, जिस तरह दामिनी मामले में लोग सडको पर उतरे थे, उसी तरह
जेसिका लाल मामले ने भी देश को झकझोरा था। सारा देश जानता है की जेसिका लाल
हत्याकांड में इंडिया न्यूज़ चैनल के मालिको के परिवार ने किस तरह गवाहों
और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी, अब सवाल यह उठता है की देश
की अंतरात्मा मैं छुरा घोपने वाले ये लोग अगर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को
संभालेंगे तो क्या लोकतंत्र और देश के बचे रहने की उम्मीद बची रह जाती हें
क्या किसी भी तरह के व्यक्ति, वो चाहे लड़कियों के व्यापारी हों,
भ्रष्ट-अपराधी, चरित्रहीन, हत्यारे, शराब के ठेकेदार इत्यादि कोई भी,
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का मालिक बनकर बेठ सकता है?
लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की पवित्रता को बचाए रखने के लिए क्या यह
जरुरी नहीं हो जाता की इंडिया न्यूज़ अपनी फंडिंग के स्त्रोत भी जनता के
सामने लगातार प्रस्तुत करता रहे? क्या बाकी खबरों की तरह इंडिया न्यूज़ पर
यह खबर भी लगातार टिकर के जरिये लोगो तक नहीं पहुचाई जानी चाहिए की यह चैनल
एक कांग्रेसी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री का चैनल है?
ये मुद्दा भी इसी बहस से जुड़ा है जिन्हें आप उठा रहे है, और इन्हें
हम भी उठाना चाहेंगे, लेकिन इस पर सार्थक बहस तभी हो सकती है जब इस बहस से
जुड़े अहम् किरदार इसमें शामिल हो,इसलिए इससे जुड़े प्रमुख किरदार विनोद
शर्मा और कार्तिकेय शर्मा के बिना भी यह बेहेस अधूरी होगी, आप उन्हें भी
इसमें बुलाइये,
साथ ही दोनों मुद्दों की समझ रखने वाले देश के कुछ बड़े पत्रकार भी
इसमें शामिल हो सके तो अच्छा रहेगा। यह बहस किसी टीवी चैनल की टीआरपी के
लिए नहीं, देश और लोकतंत्र के भविष्य के लिए बहुत जरुरी है, आप इस बहस को
आयोजित कीजिये हम इसमें शामिल होने को तैयार है, पर ध्यान रखिये की यह
मुद्दा सिर्फ इंडिया न्यूज़ का नहीं, दीपक चौरसिया की यह पहल सिर्फ इंडिया
न्यूज़ के लिए नहीं बल्कि देश के लिए होनी चाहिए, इसमें सभी टीवी चैनल्स को
उसे प्रसारित करने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए, ऐसे में अगर दीपक
चौरसिया उसकी एंकरिंग करेंगे तो कोई दूसरा चैनल इसमें दिलचस्पी नहीं लेगा,
इसलिए, इसकी एंकरिंग देश के किसी नामी गिरामी, निष्ठावान व्यक्ति से कराई
जानी चाहिए, यह बहस जंतर-मंतर पर आम जनता की मौजूदगी में हो और 15-20 दिन
तक इसका व्यापक प्रचार हो ताकि जनता को समय रहते सूचना मिल सके।
अगर आपमें हिम्मत है तो अपने चैनल पर, इस पत्र को पूरा पूरा पढ़कर
उतनी ही बार सुनाइये जितनी बार, आप इस मुद्दे पर अन्य लोगो के बयानों को
दिखाते रहे हैं। हालांकि आपकी पिछले 10 दिन की पत्रकारिता को देखत हुए हमे
लगता है की या तो आप इसे दिखायेंगे ही नहीं या फिर इसकी कुछेक लाइनों को ही
तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करेंगे। क्या यही दीपक चौरसिया की पत्रकारिता है?
आप अपना धर्म पूरा कीजिये। हम अपना धर्म निभाते रहेंगे। कुदरत हमे अपने-अपने कर्मो का फल समय पर अवश्य देगी।
भवदीय
संजय सिंह
प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी
दिनांक: 21 फरवरी 2013
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें