Translet

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2013

सरकार चाहती है ...


सरकार चाहती है करप्शन पर चर्चा ना हो ,
सरकार चाहती है महंगाई पर चर्चा ना हो ,
सरकार चाहती है लोग राम की बात करे ,
सरकार चाहती है लोग हिन्दू मुसलमान की बात करे ,
सरकार चाहती है कुछ ना बदले सब ऐसे ही चलता रहे ,
नेताओ के आगे आम आदमी झुका रहे ,
राम राम करता रहे, घर में बच्चा चाहे भूखा रहे ,
उसकी कुर्सी बची रहे देश चाहे दंगो की आग में फुका रहे ,
सरकार चाहती है आम आदमी बस झुका रहे , जय हिन्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें