Translet

शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

ये है तेल कम्पनीयों की असलियत...


मित्रो जिन तेल कंपनियों के घाटे की दुहाई देकर इस सरकार ने बार बार पेट्रोल, गैस और डीजल के दामो में बढोतरी करी है, ये उन्ही कंपनियों में से सबसे बड़ी " इंडियन आयल कारपोरेशन " का चिटठा है ..ये वो रिपोर्ट है जो ये कंपनिया हर तिमाही में "बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज " और " सेबी " को अपने निवेशको के हित में प्रेषित करती है .. इस रिपोर्ट के वार्षिक संस्करण के अनुसार आप देख सकते है इन कंपनियों को हर साल हजारो करोड़ का फायदा हो रहा है न की नुक्सान तो फिर ये गैस .पेट्रोल और डीजल के दामो में बढ़ोतरी क्यों ..
अब तो वास्तव में ऐसा लगने लगा है की क्या नेता और क्या उद्योगपति सब बस देश और जनता को दिल खोलकर लूटने में लगे है और ये समझ चुके है यहाँ इस देश में कुछ भी करो कोई आवाज नहीं उठाएगा ..

संदर्भ : http://www.bseindia.com/stock-share-price/indian-oil-corporation-ltd/indian-oil-corp/530965/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें