Translet

शनिवार, 23 फ़रवरी 2013

मौनमोहन के कुछ बयान पढिये और सोचिये - क्या प्रधानमंत्री ऐसा होता है ?


मौनमोहन के कुछ बयान पढिये और सोचिये - क्या प्रधानमंत्री ऐसा होता है ?

1. "2G में कोई घोटाला नहीं हुआ"
2. "CAG अपनी हद में रह कर काम करे"
3. "राजा ने 2G में कुछ गलत नहीं किया"
4. "मुझे 2G घोटाले के बारे में कुछ पता नहीं था"
5. "कोलिशन धर्म का पालन करना पड़ता है"
6. "कोयला आवंटन में कोई घोटाला नहीं हुआ, जांच की जरूरत नहीं ! आरोप सिद्ध हुए तो संन्यास ले लूँगा"....."कोयला घोटाले पर ख़ामोशी"
7. "देश में महंगाई का कारण सरकार नहीं कमज़ोर मानसून"
8. "कोल ब्लॉक आवंटन पर फैसले अहमद पटेल की सिफारिश पर किया" (अहमद पटेल सोनिया गांधी का बेहद खास हैं...सन् 2000 से सोनिया का पॉलिटिकल सेक्रेटरी है)
9. "हज़ारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी"
10. "पैसा पेड़ पर नहीं उगता"
11. "भ्रष्टाचार को लेकर नकरात्मक माहौल ना बनाएं"
12. "भ्रष्टाचार के खिलाफ बेवजा माहौल से देश की शवी खराब होती है"
13. "भ्रष्टाचार के खिलाफ बेवजा माहौल देश के लिए घातक"
14. "रॉबर्ट वाड्रा पर ख़ामोशी"
15. "सलमान खुर्शीद पर ख़ामोशी"
16. "RTI पर लगाम लगनी चाहिए"

मौनमोहन के बयानों पर अपनी राय जरूर दें !!!

1 टिप्पणी: