Translet

शनिवार, 16 फ़रवरी 2013

!! हमारा नया राष्ट्रीय खेल ..आइये सब मिल कर खेले ..!!

!! हमारा नया राष्ट्रीय खेल ..आइये सब मिल कर खेले ..!!

इटली की कम्पनी से हेलीकॉप्टरों के सौदे में अहम रोल अदा करने वाले सभी प्यादों को आज सोनिया ने उपकृत किया है ..

१- प्रणव मुखर्जी --- सौदे के समय रक्षामंत्री थे आज राष्ट्रपति है

२-एम के नारायणन -- सौदे के समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे - रिटायर होने के बाद सोनिया ने इन्हें बंगाल का राज्यपाल बनाकर इनका ईनाम दे दिया

३-शेखर दत्त -- सौदे के समय रक्षा सचिव थे .. रिटायर होते ही सोनिया ने इन्हें छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाकर इनका ईनाम दिया

४- बीवी वंचू -- सौदे के समय एसपीजी प्रमुख थे .. इन्हें सोनिया ने आज गोवा का राज्यपाल बनाकर इनका ईनाम दिया

मित्रो, ये चारो लोगो की कमेटी ने ही इस पुरे डील में अहमभूमिका निभाई है .. भारत में हर महीने सैकड़ो नौकरशाह रिटायर होते है लेकिन किसी को राज्यपाल जैसा भारीभरकम मलाईदार और कामचोर तथा मुफ्तखोर पद नही दिया जाता लेकिन इनलोगों को क्यों दिया गया ?

असल में इस डील में कुछ लोगो ने पैसा खाया तो कुछ लोगो को भारीभरकम पद देकर नवाजा गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें