Translet

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

यूपी के मंत्रियों का बेशर्म बयान


सुनें, भगदड़ पर यूपी के मंत्रियों का बेशर्म
बयान

रविवार को मौनी अमावस्या का दिन होने के
चलते प्रयाग महाकुंभ में स्नान के लिए 3 करोड़
लोग जुटे थे। शाम को इसमें से लाखों लोग अपने
घर वापस जाने के लिए इलाहाबाद रेलवे स्टेशन
पर पहुंचे। इलाहाबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर
6 पर पुलिसवालों ने लाठीचार्ज किया। भगदड़
में कई लोगों की जान भी गई। इस पर यूपी के
एक मंत्री बोले कि ये भगदड़ तो संयोग की बात
है तो दूसरे मंत्री बोले पुलिस का लाठीचार्ज
बिल्कुल सही था भीड़ को काबू करने के लिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें