Translet

रविवार, 25 नवंबर 2012

'आम आदमी पार्टी' के राष्ट्रीय संयोजक बने केजरीवाल



नई दिल्ली।। अरविंद केजरीवाल को 'आम आदमी पार्टी(एएपी)' का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया। रविवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक में पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव चुना गया जबकि कृष्णकांत कोषाध्यक्ष बनाए गए। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 23 सदस्यों ने इन तीनों को आम सहमति से चुना।

मौके पर केजरीवाल ने कहा कि वह देशभर में घूम कर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और कांग्रेस के कारनामों का पर्दाफाश करेंगे। प्रशांत भूषण ने कहा, 'कार्यकारी समिति द्वारा इन लोगों को चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ऑथराइज्ड किया गया है। हमने चंदा लेने के लिए और बैंक अकांउट खोलने के लिए कदम भी उठाए हैं।'


राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार और बुधवार को बैठक होनी है जबकि पार्टी का स्थापना समारोह सोमवार को आयोजित होगा। समारोह से पहले समर्थकों के साथ केजरीवाल राजघाट और भीमराव आंबेडकर के प्रति सम्मान जाहिर करने आंबेडकर भवन जाएंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा और 2014 के लोकसभा चुनावों पर नजर लगाए केजरीवाल ने युवाओं से अनुरोध किया है कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लिए पूरी तरह उनके साथ जुड़ें। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों दल लोगों को वोटों के लिए इस्तेमाल करते हैं और बाद में उनकी सुध नहीं लेते।

उन्होंने कहा, 'कुछ लोगों ने भारत को खूब लूटा है। अब लोगों ने आगे आकर उन्हें संसद से बाहर करने का फैसला किया है। इसलिए मैं सभी युवाओं से सोमवार को जंतर मंतर आने का आह्वान करता हूं।' आम आदमी पार्टी के अन्य संगठनों से अलग होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि संगठन की वेबसाइट पर सभी चंदों और खर्च का ब्योरा डाला जाएगा।

उन्होंने कहा, 'हमने पार्टी सदस्यों के लिए दिशा-निर्देश तय किए हैं। मैं केवल उन लोगों को जोड़ना चाहता हूं जो फुल टाइम काम कर सकें और चुनावों के दौरान धन लेने की गतिविधि में शामिल न हो।' केजरीवाल ने कहा कि वह कांग्रेस और बीजेपी की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए देश के तकरीबन हर गांव और शहर में जाएंगे।

1 टिप्पणी: